Hindi Newsएनसीआर न्यूज़beti sahi salamat chahiye to paise ready rakhna tution teacher ask ransom

बेटी सही-सलाम चाहिए तो पैसा तैयार रखना...किडनैपर बना ट्यूशन टीचर, मां से मांगी फिरौती

नोएडा में एक ट्यूशन टीचर ने चौथी कक्षा की छात्रा की हत्या करने की बात कहकर उसकी मां से फिरौती मांगी। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। उसने मां को मोबइल पर फोटो भी भेजी थीं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 9 Jan 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

नोएडा में एक टीचर ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया। नोएडा फेज-3 में चौथी कक्षा की छात्रा की हत्या करने की बात कहकर उसकी मां से एक लाख 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बिहार के सीवान निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है। वर्तमान में वह गढ़ी चौखंडी गांव में किराये के मकान में रह रहा है। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद हुआ।

फेज-3 थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों एक महिला ने थाने में शिकायत दी कि एक व्यक्ति अनजान नंबर से कॉल कर उसकी बेटी की हत्या करने की बात कहकर रुपये की मांग कर रहा है। अनजान नंबर से आई कॉल से पूरा परिवार सदमे में है। मासूम की मां को आरोपी टीचर ने दो फोटो भेजीं, जिसमें कई लोग हथियार लेकर खड़े थे और कुछ लोगों की गोली मारकर हत्या करने की तैयारी कर रहे थे।

आरोपी ने फोटो भेजकर महिला को वह स्थान भी बताया, जहां उसे पैसा रखकर जाना था। मामले से संबंधित तीन स्क्रीनशॉट सोमवार को सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। मैसेज में आरोपी ने कहा है कि उसकी गली में एक ट्यूशन सेंटर है। वहां पर एक पत्थर रखा है। पत्थर के नीचे पैसा दबाकर चले जाओ। अगर पैसा मिल गया तो बेटी को कुछ नहीं होगा वरना उसकी हत्या हो जाएगी। पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो सामने आया है कि आरोपी महिला की बेटी का ट्यूशन टीचर ही है। आरोपी दूसरे नंबर से आवाज बदलकर धमकी दे रहा था।

छात्रा की मां को धमकाया था

आरोपी ने मैसेज में छात्रा की से कहा है कि अगर इकलौती बेटी की सलामती चाहती हो तो पैसा तैयार रखना। मेरा आदमी दस मिनट में पहुंच रहा है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें