बीटिंग रिट्रीट के चलते 29 जनवरी को कई रास्ते रहेंगे बंद, इंडिया गेट के आसपास न जाएं; एडवाइजरी पढ़कर बनाएं प्लान
दिल्ली में 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम है। इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआईपी लोग शामिल होंगे। ऐसे में कई रास्ते बंद रहेंगे। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
गणतंत्र दिवस के बाद अब सोमवार शाम बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम विजय चौक पर आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआईपी लोग शामिल होंगे। इसलिए सोमवार दोपहर 2 से रात 9.30 बजे तक इंडिया गेट के आसपास कुछ रास्ते बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि वाहन चालक रूट देखकर ही घर से निकलें। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सुनहरी मस्जिद के पास कृषि मार्ग से रफी मार्ग जाने वाला रास्ता बंद रहेगा।
कृषि भवन से रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, विजय चौक से सी-हेक्सागन तक कर्तव्यपथ आदि को वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा। वाहन चालक रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि का उपयोग कर सकेंगे। सुझाव दिया है कि लोग कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। यहां पार्किंग की सुविधा लोगों के लिए शाम 7 बजे के बाद रफी मार्ग, सी-हेक्सागन के बीच और वॉटर चैनल के पीछे पार्किंग उपलब्ध होगी।
बसों के लिए व्यवस्था
1. शांति पथ, विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजिबुर रहमान रोड होते हुए चलेंगी।
2. केंद्रीय सचिवालय के लिए आने वाली बसें उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी व काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग और शंकर रोड होते हुए वापस जाएंगी।
3. कनॉट प्लेस के लिए आने वाली बसें मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, जीपीओ, बाबा खड़ग सिंह मार्ग होते हुए आएंगी और वापसी में भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड और वंदेमातरम मार्ग होते हुए वापस जाएंगी।
4. दक्षिण दिल्ली से केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस आने वाली बसें अरबिंदो चौक से सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजिबुर रहमान रोड होते हुए जाएंगी।
5. मंडी हाउस और फिरोज शाह रोड पर आने वाली बसें बाराखंभा रोड होते हुए कनॉट प्लेस आएंगी और शिवाजी स्टेडियम पर समाप्त होंगी।
6. दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन एवं लाल किला जाने वाली बसें एम्स से रिंग रोड, धौलाकुआं, रिज रोड, रानी झांसी रोड होते हुए जाएंगी।
7. आश्रम की तरफ से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें आश्रम चौक, रिंग रोड, सराय काले खां राजघाट होते हुए जाएंगी।
8. विकास मार्ग से आने वाली बसें दक्षिण दिल्ली की तरफ जाने के लिए रिंग रोड, सराय काले खां, आश्रम होते हुए जाएंगी।
9. केजी मार्ग होते हुए कनॉट प्लेस से इंडिया गेट की तरफ जाने वाली बसें मिंटों रोड, डीडीयू मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, रिंग रोड, सराय काले खां होते हुए जाएंगी।