यूपी में हरियाणा रोडवेज की बसों के प्रवेश पर लगी रोक, जयपुर व हल्द्वानी रूट पर भी बसें चलना बंद
हरियाणा रोडवेज की बसें अब उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं करेंगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें भी हरियाणा में नहीं आएंगी। दोनों प्रदेशों की बसें एक दूसरे के बॉर्डर तक ही यात्रियों को छोड़ेंगी। वहीं...
हरियाणा रोडवेज की बसें अब उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं करेंगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें भी हरियाणा में नहीं आएंगी। दोनों प्रदेशों की बसें एक दूसरे के बॉर्डर तक ही यात्रियों को छोड़ेंगी। वहीं से यात्री यूपी और हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा कर अपनी अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे।
यह निर्णय उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आला अधिकारियों ने कोरोना के प्रकोप को बढ़ते हुए लिया है। यात्री इस फैसले से नाखुश हैं। उनका कहना है कि इस निर्णय से प्रदेश सरकारें कोरोना को कम नहीं कर सकतीं, लेकिन यात्रियों की परेशानी अवश्य ही बढ़ जाएगी।
जयपुर, हल्द्वानी रूट पर बसें भेजनी बंद की
हरियाणा रोडवेज विभाग ने जयपुर और हल्द्वानी रूट पर बसें भेजनी बंद कर दी हैं। राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग ने दो दिन पहले आदेश दिया था कि हरियाणा रोडवेज की बस में जो भी यात्री राजस्थान में प्रवेश करेंगे तो उन्हें बॉर्डर पर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।