Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ban on entry of Haryana Roadways buses in Uttar Pradesh

यूपी में हरियाणा रोडवेज की बसों के प्रवेश पर लगी रोक, जयपुर व हल्द्वानी रूट पर भी बसें चलना बंद

हरियाणा रोडवेज की बसें अब उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं करेंगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें भी हरियाणा में नहीं आएंगी। दोनों प्रदेशों की बसें एक दूसरे के बॉर्डर तक ही यात्रियों को छोड़ेंगी। वहीं...

Shivendra Singh हमारे संवाददाता, फरीदाबाद Mon, 10 May 2021 09:49 AM
share Share

हरियाणा रोडवेज की बसें अब उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं करेंगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें भी हरियाणा में नहीं आएंगी। दोनों प्रदेशों की बसें एक दूसरे के बॉर्डर तक ही यात्रियों को छोड़ेंगी। वहीं से यात्री यूपी और हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा कर अपनी अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे।

यह निर्णय उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आला अधिकारियों ने कोरोना के प्रकोप को बढ़ते हुए लिया है। यात्री इस फैसले से नाखुश हैं। उनका कहना है कि इस निर्णय से प्रदेश सरकारें कोरोना को कम नहीं कर सकतीं, लेकिन यात्रियों की परेशानी अवश्य ही बढ़ जाएगी।

जयपुर, हल्द्वानी रूट पर बसें भेजनी बंद की
हरियाणा रोडवेज विभाग ने जयपुर और हल्द्वानी रूट पर बसें भेजनी बंद कर दी हैं। राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग ने दो दिन पहले आदेश दिया था कि हरियाणा रोडवेज की बस में जो भी यात्री राजस्थान में प्रवेश करेंगे तो उन्हें बॉर्डर पर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें