Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ban continues on social religious entertainment events will in Delhi due to fear of Omicron variant of Covid-19

ओमिक्रोन का खौफ : दिल्ली में सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन वाले आयोजनों पर जारी रहेगी रोक

राजधानी दिल्ली में फिलहाल सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन से संबंधित आयोजनों पर रोक जारी रहेगी। यही नहीं बार, रेस्टोरेंट में 50 फीसदी की क्षमता पहले की ही तरह जारी रहेगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीWed, 15 Dec 2021 10:00 PM
share Share

राजधानी दिल्ली में फिलहाल सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन से संबंधित आयोजनों पर रोक जारी रहेगी। यही नहीं बार, रेस्टोरेंट में 50 फीसदी की क्षमता पहले की ही तरह जारी रहेगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को आदेश जारी करके मौजूद स्थिति में कोई राहत नहीं दी है। हालांकि इस बार आदेश 15 दिन के बजाएं अगले आदेश तक के लिए जारी रहेगा। 

आदेश में क्रिसमस-डे या नए साल की पार्टी को मंजूरी मिलेगी की नहीं इसपर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी इसमें समय है इसपर बाद में फैसला लिया जा सकता है। हालांकि आदेश में साफ किया गया है कि अगर दिल्ली में कोविड के केस बढ़ते है तो सीधे लॉकडाउन के बजाएं कोविड के लिए तैयार ग्रैप व्यवस्था लागू की जाएगी। सभी जिला प्रशासन पुलिस अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है।

पांच दिनों में 25 फीसदी कंटेनमेंट जोन बढ़े
बीते 10 दिसंबर को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 से भी कम यानि 98 तक पहुंच गई थी। अब यह संख्या बढ़कर 125 तक पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली में सक्रिय कोरोना के मामले भी बढ़ रहे है। दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 407 से अधिक सक्रिय मामले है, इसमें 193 कोविड केस होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे है। यानि आने वाले दिनों में कंटेनमेंट जोन की संख्या फिलहाल बढ़ सकती है।

ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मरीजों की संख्या से बढ़ी चिंता
दिल्ली में कोविड मरीजों के साथ नए ओमिक्रोन वैरिएंट के मरीजों की संख्या के चलते भी चिंता बढ़ी है। जानकारी के मुताबिक जो दो ओमिक्रोन के मामले आएं है वो कभी विदेश यात्रा पर नहीं गए थे। उन्होंने दिल्ली की एक शादी में शामिल हुए थे। वहां एक विदेशी महिला के संपर्क में आएं थे। उनके संपर्क में आए लोगों को जांच शुरू कर दी गई है। जिस जगह शादी थी वह दक्षिणी दिल्ली का एक पांच सितारा होटल बताया जा रहा है। उनके संपर्क में आएं सभी संभावितों को चिन्हित करके जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें