Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bageshwar dham sarkar in delhi dhirendra krishna shastri ram katha traffic

NCR में आ रहे बागेश्वर सरकार, 4 दिन तक यहां लगाएंगे दरबार

बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिल्ली में दरबार लगने वाले है। धीरेंद्र शास्त्री चार दिन तक दिल्ली में राम कथा करेंगे। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के लाखों भक्त दरबार में आएंगे।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 03:22 PM
share Share

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बाबा बागेश्वर के भक्तों के लिए गुडन्यूज है। कल से दिल्ली में बाबा का दिव्य दरबार लगने वाला है। बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चार दिन के लिए दिल्ली के भजनपुरा आ रहे हैं। मृदुल फाउंडेशन एवं छटी मईया फाउंडेशन द्वारा बुधवार से शनिवार तक राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री महाराज द्वारा यह कथा करतार नगर के चौथा पुस्ता के पास होगी। इससे पूर्व बुधवार को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। दोपहर 12 से तीन बजे तक कलश यात्रा कुछ इलाकों से गुजरेगी। 

इस दौरान इसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कलश यात्रा करतार नगर स्थित चौथा पुस्ता से शुरू होकर तीसरा पुस्ता, शारदा का कुआं, चौधरी फतेह सिंह मार्ग, गामड़ी रोड, हंसराज डेरी, गामड़ी गांव, चौथा पुस्ता होते हुए कार्यक्रम स्थल पर संपन्न होगी। माना जा रहा है कि इस कथा में बाबा के लाखों भक्त आएंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों के साथ ही वालंटियर भी तैनात रहेंगे।

बता दें कि इससे पहले 16, 17 और 18 दिसंबर को पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में बाबा बागेश्वर का भव्य दरबार लगा था। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेन्टर द्वारा पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में किया गया था। बाबा रामदेव ने इसका शुभारंभ किया था। बाबा का दरबार लगाने से पहले आयोजन समिति ने यहां भूमिपूजन किया था। धीरेंद्र शास्त्री ने यहां श्री राम हनुमान संवाद सुनाया था।

कौन हैं बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर का जन्म एमपी के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था। उनका दावा है कि काफी छोटी उम्र में ही उन्हें भगवान हनुमान का आशीर्वाद मिल गया था। बाबा के दरबार में जो भक्त आते हैं, वो पर्ची में अपनी समस्या लिखकर देते हैं। धीरेंद्र शास्त्री पर्चे लिखकर लोगों की बात जानने का दावा करते हैं। वे कहते हैं अपने इष्ट की कृपा से वह लोगों का भला करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें