बांग्लादेश के हिंदुओं को आने दें भारत, बागेश्वर बाबा की सरकार से मांग; कहा- तब तक पढ़ें हनुमान चालीसा
बागेश्वर बाबा ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी बात रखी है और भारत सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए वहां रहने वाले हिन्दुओं को भारत आने दिया जाना चाहिए।
बांदग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है। शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़कर जाने के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश के मंदिरों को भी निशाना बनाए जाने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक वहां मेहरपुर में इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। मूर्तियों को आग के हवाले किए जाने की भी खबर है। इस बीच बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत सरकार से खास मांग की है। वह चाहते हैं बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए वहां रहने वाले हिन्दुओं को भारत आने दिया जाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह दी है।
बाबा बागेश्वर ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, मुझे मीडिया द्वारा बांग्लादेश में फैली अशांति के बारे में पता चला। वहां इस वक्त भयंकर स्थिति हैं। खूब उपद्रव और पथराव हो रहा है। वहां की राजधानी ढाका में 3-4 लाख लोग सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा, मैं बांग्लादेश में शीघ्र शांति की कामना करता हूं। उन्होंने कहा, समाचार चैनलों से पता चला है कि वहां के हिन्दू भाई बहन बहुत परेशान हैं। मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। ऐसे में भारत सरकार से मेरी प्रार्थना है कि सरकार को अपना बड़ा दिल दिखाते हुए उनके लिए अपने द्वार खोल देने चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, वे बेचारे कहां जाएंगे। वहां हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से हमारा मन पीड़ित है। उन्होंने बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं से सब्र और अपना ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से एकता बनाए रखने की अपील की है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से कहा है कि वह हनुमान चालीसा का वहां पाठ करें, हनुमान जी उनकी रक्षा करेंगे और शांति कायम होगी।
बता दें, बाग्लादेश में हिंसा लगातार जारी है। मंगलवार को ही वहां एक होटल में 24 लोगों को जिंदा जलाए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि एक इंडोनेशियाई नागरिक सहित कम से कम 24 लोगों को भीड़ ने अवामी लीग पार्टी के एक नेता के स्वामित्व वाले एक होटल में जिंदा जला दिया। यह घटना उस समय हुई जब पार्टी की नेता शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर चली गईं हैं। स्थानीय पत्रकारों और अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोमवार देर रात भीड़ ने जोशोर जिले में जिला अवामी लीग के महासचिव शाहीन चक्कलदर के स्वामित्व वाले जाबिर इंटरनेशनल होटल में आग लगा दी, जिसमें 24 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना में मरने वाले ज्यादातर होटल में ठहरे लोग थे। ढाका के एक स्थानीय पत्रकार ने 'पीटीआई भाषा' को फोन पर बताया, "मृतकों में एक इंडोनेशियाई नागरिक भी शामिल है।"
भाषा से इनपुट