Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ayodhya hare to band kiya jai shri ram bolna sanjay singh attack pm modi bjp

अयोध्या हारे तो बंद किया 'जय श्री राम' कहना, अब बोल रहे 'जय जगन्नाथ'; संजय सिंह का PM मोदी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि अयोध्या में मिली हार के बाद बीजेपी वालों ने जय श्री राम कहना बंद कर दिया है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीWed, 10 July 2024 06:40 AM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि बीजेपी एक हिंसक विचारधारा की पार्टी है, ये एक नहीं एक लाख बार कहा जाएगा। नरेंद्र मोदी हिंसक विचारधारा को बढ़ाने का काम करते हैं। यह एक नहीं एक करोड़ बार बोला जाएगा। हिंदू धर्म और हिंदू समाज को बदनाम करने का काम नरेंद्र मोदी और बीजेपी वाले कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की अयोध्या में मिली हार के बाद पीएम मोदी ने जय श्री राम बोलना बंद कर दिया है। 

दुर्भावना पैदा करते हैं पीएम मोदी

टीवी9 को दिए एक बयान में संजय सिंह ने कहा, 'देश के प्रधानमंत्री मुजरा जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं। मुगल, मदरसा, मुसलमान, घुसपैठिया, देश में खुलेआम नफरत फैलाने का काम करे तो उसे क्या कहा जाएगा। वो हिसंक विचारधारा का पोषक है। भारत के प्रधानमंत्री प्राणियों में दुर्भावना पैदा कर रहे हैं। अभी ये सबक नहीं सीख पाए हैं तो कब सीखेंगे। अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, श्रावस्ती, कौशांबी, चित्रकूट, रामपुर, सीतापुर और नासिक सीटें हार गए। हिंदुस्तान में सारी जगह, जो धर्म से जुड़ी है, जहां से श्री राम गुजरे हैं, श्री राम ने इनकी नीयत पहचान ली और इन्हें हरा दिया। अब बीजेपी वाले अयोध्यावासियों को गाली दे रहे हैं।'

जय श्री राम बोलना बंद किया

आप नेता ने कहा, 'बीजेपी वाले अब भगवान श्री राम की जय नहीं कह रहे हैं। अब जय जगन्नाथ बोल रहे हैं। अब भगवान श्री राम की जय बोलना भी बंद कर दिया है। इतने मतलबी लोग हैं। अयोध्या ने इनको हरा दिया तो कह रहे हैं जय श्री राम नहीं लगाएंगे। भोले शंकर ने बड़ी मुश्किल से इन्हें बचाया है। इसलिए भोले शंकर का, प्रभु श्री राम का जो संदेश है वो समझ आ जाए मोदीजी को तो ज्यादा अच्छा है। अगर, अभी भी नहीं समझें तो आज जनता ने 240 पर पहुंचाया है, कल हो सकता है, 24 पर पहुंचा दे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें