G20 Summit: इंडिया गेट के पास ना टहलें, रास्ते के लिए डाउनलोड करें यह ऐप; दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
G20 Summit: दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक), एसएस यादव ने कहा, 'हमने नागरिकों से अपील की है कि वो इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर टहलने या साइकिल चलाने अथवा पिकनिक मनाने के लिए जाने से बचें।
दिल्ली में जी 20 समिट की तैयारियों के बीच ट्रैफिक पुलिस लगातार एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को आगाह कर रही है कि वो समिट के दौरान किस रास्ते का इस्तेमाल करें औऱ किस रास्ते पर ना जाएं। इस बीच अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वो इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर टहलने या साइकिल चलाने के लिए ना जाएं।
दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक), एसएस यादव ने कहा, 'हमने नागरिकों से अपील की है कि वो इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर टहलने या साइकिल चलाने अथवा पिकनिक मनाने के लिए जाने से परहेज करें। दिल्ली में जी-20 समिट 9 औऱ 10 सितंबर को होने हैं। यात्रियों को दिए गए मैसेज में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया है कि समिट के दौरान कुछ पाबंदियों के बीच बस और मेट्रो सेवा चालू रहेगी। आवश्यक सेवाओं के लिए ऑनलाइन डिलीवरी जारी रहेगी। लेकिन Swiggy और Domino's से फूड डिलीवरी पर नई दिल्ली में पाबंदी रहेगी।
वरिष्ठ अधिकारी ने लोगों को सलाह दी है कि वो MapmyIndia ऐप डाउनलाउड करें। इस ऐप के जरिए लोगों को वैकल्पिक मार्गों का पता लगाने में सुविधा मिलेगी। इन वैकल्पिक मार्गों के जरिए यात्री अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं। इधर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मर्लेना ने भी जानकारी दी है कि दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे। मंत्री ने बताया कि जी-20 समिट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।