Hindi Newsएनसीआर न्यूज़auto driver arrested for attempt of girl kidnapping in ghaziabad

दुस्साहस : नेत्रहीन पिता को ऑटो से धकेल बच्ची ले भागा, ऐसे पकड़ा आरोपी

गाजियाबाद के डासना बस स्टैंड पर एक ऑटो चालक सोमवार शाम को दृष्टिहीन पिता और उनकी एक बेटी को धक्का देकर, दूसरी बेटी को ले भागा। आम लोगों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से बच्ची को दो घंटे के अंदर मुक्त...

गाजियाबाद | कार्यालय संवाददाता Wed, 19 Dec 2018 12:55 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के डासना बस स्टैंड पर एक ऑटो चालक सोमवार शाम को दृष्टिहीन पिता और उनकी एक बेटी को धक्का देकर, दूसरी बेटी को ले भागा। आम लोगों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से बच्ची को दो घंटे के अंदर मुक्त करा लिया गया। बच्ची के फूफा ने मसूरी थाने में ऑटो चालक के खिलाफ गलत नीयत से बच्ची को अगवा करने की रिपोर्ट कराई है। 

डासना बस स्टैंड पर सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे अपहरण की यह घटना हुई। मेरठ के मुंडाली के रहने वाले मो. पैगाम दृष्टिहीन हैं। उनकी तीन बेटी और एक बेटा है। उनकी पांच वर्षीय बेटी के कान में अक्सर दर्द रहता है। पैगाम उसका इलाज गाजीपुर (दिल्ली) में रहने वाली बहन के यहां के एक डॉक्टर से करा रहे हैं। सोमवार दोपहर के वक्त पैगाम अपनी पांच साल की छोटी बेटी और छह साल की बड़ी बेटी अजरा को लेकर गाजीपुर आए थे।  

शाम को दवा लेने के बाद पैगाम और उनकी बेटियां ऑटो से लालकुआं पहुंचे। वहां वो हापुड़ की बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक ऑटो वाले ने हापुड़ जाने की बात कहकर तीनों को बैठा लिया। डासना आने पर ऑटो चालक बिजेंद्र ने हापुड़ जाने से मना कर दिया, इस बात पर दोनों में नोकझोंक हो गई। आरोप है कि ऑटो चालक ने पैगाम और छोटी बेटी को जबरन उतार दिया और बिना किराया लिए छह वर्षीय बेटी को लेकर भाग गया। पैगाम ने वहां मौजूद लोगों को पूरी घटना बताई। वहीं बच्ची के फूफा परवेज ने थाने में अपहरण की शिकायत दी। आरोपी ऑटो चालक बिजेंद्र पिलखुवा का रहने वाला है। 

रिश्तेदारों के फोन कर बताया : हैरान परेशान पैगाम ने पिलखुवा में रहने वाले अपने बहनोई परवेज को सूचना दी। परवेज ने वहां आकर बच्ची को तलाश करना शुरू किया और 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद सूचना मिलने पर मसूरी थाने और डासना चौकी पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने 45 मिनट की भाग-दौड़ के बाद बच्ची को बरामद कर लिया और उसे उसके परिजनों से मिलवा दिया। 

बेटी के देखते ही फफक पड़े पिता : करीब दो घंटे बाद पिता को बेटी के मिलने की सूचना दी गई। उस वक्त उनकी बेटी मसूरी पुलिस के पास थी। अपहरण के आरोपी ऑटो चालक को पीआरवी ने पकड़ लिया। इस घटनाक्रम के बाद पीड़ित परिवार की तरफ से मसूरी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके ऑटो को सीज कर दिया गया है। आरोपी ऑटो चालक बिजेंद्र पिलखुआ का रहने वाला है।  

खुदा का शुक्रगुजार कि अजरा बच गई : बच्ची के फूफा परवेज ने फोन पर बताया कि हम सभी खुदा का शुक्रगुजार हैं कि अजरा बच गई। 

परवेज ने बताया कि ऑटो चालक ने उसकी बच्ची का गलत इरादे से अपहरण कर लिया था। वह शराब पीकर किसी अनहोनी को अंजाम दे सकता था। परिवार ने पुलिसकर्मियों को भी शुक्रिया किया। पुलिस ने भी बच्ची की सकुशल बरामदगी के बाद राहत की सांस ली। 

स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना हैकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें