Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi message to parents as more than 60 schools in delhi ncr receive bomb threat

घबराएं नहीं, किसी स्कूल से कुछ नहीं मिला; 60 स्कूलों में बम की धमकी के बाद आतिशी का पैरेंट्स को मैसेज

Bomb Threat in Schools: दिल्ली-एनसीआर के 60 से ज्यादा स्कूलों में बुधवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। एहतियातन स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। इसी बीच आतिशी ने एक मैसेज दिया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीWed, 1 May 2024 11:31 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह 60 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की सूचना से सनसनी मच गई। एहतियातन स्कूल को खाली करवाकर छात्रों को घर वापस भेज दिया गया। बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। इसी बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने पैरेंट्स से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है। बम की सूचना वाला ईमेल मिलने के बाद स्कूलों में एग्जाम तक रोक दिए गए हैं।

आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। छात्रों को बाहर निकाल दिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा सभी परिसरों को सर्च किया जा रहा है। अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है। हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। मेरी अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं। जहां भी जरूरत होगी, वहां स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे।’

अधिकारियों ने बताया कि मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत में एमिटी स्कूल, नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) उन स्कूलों में शामिल हैं, जिन्हें बम की धमकी मिली है। पुलिस को ईमेल के बारे में सूचना मिलने के बाद सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया। पुलिस का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में पैनिक क्रिएट करने के मकसद से शरारती तत्वों ने इस ईमेस को भेजा है। पुलिस सर्वर का पता लगा रही है।

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘शुरुआती जांच में, कल से दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल मिले हैं। धमकी भरे मेल भेजने के लिए एक ही तरह का पैटर्न अपनाया गया है। लेटर में डेटलाइन नहीं लिखी है। ई-मेल में बीसीसी का उल्लेख है। जिससे साफ पता चलता है कि एक ईमेल कई जगहों पर भेजा गया है। कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हम सभी धमकियों की जांच कर रहे हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें