दिल्ली में भी छिपा था अतीक अहमद का बेटा असद, अजमेर भी गया; UP लौटने के बाद 'मिट्टी में मिला'
इन दोनों आरोपियों पर प्रयागराज के वकील उमेश पाल की हत्या करने का आरोप था। मिली जानकारी के अनुसार, असद की लोकेशन इससे पहले दिल्ली के संगम विहार इलाके में भी ट्रेस की गई थी। दोनों की मौत हो गई है।
आज उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर में अतीक समेत अतीक के शूटर गुलाम को भी एसटीएफ ने मार गिराया है। इन दोनों आरोपियों पर प्रयागराज के वकील उमेश पाल की हत्या करने का आरोप था। मिली जानकारी के अनुसार, असद की लोकेशन इससे पहले दिल्ली के संगम विहार इलाके में भी ट्रेस की गई थी। बताया जा रहा है कि यहां से अतीक का बेटा असद अजमेर की तरफ भाग गया था। कानपुर के रास्ते झांसी पहुंचा था। जहां उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इन दोनों का एनकाउंटर हुआ। इस मामले में दोनों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस मामले में दोनों आरोपियों की तरफ से गोली चलाई गई थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने मार गिराया है। बता दें कि आज ही उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के साथ ही उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों का एनकाउंटर झांसी के पास किसी इलाके में किया गया है।
क्या था मामला
बीते दिनों प्रयागराज में एक वकील की दिन दहाड़े गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल वो वकील राजू पाल हत्याकांड का गवाह था। राजू पाल की हत्या का आरोप अतीक और उसके भाई अशरफ पर था। जानकारी के अनुसार, वकील उमेश पाल की हत्या करने में अतीक के तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद भी शामिल था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से असद फरार चल रहा था। आज झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने दो लोगों को मार गिराया। मरने वालों में आरोपी असद और शूटर गुलाम शामिल थे।
5 लाख इनामी थे दोनों
दोनों आरोपियों असद और गुलाम पर पांच लाख का इनाम रखा गया था। यूपी एसटीएफ की टीम ने आज यानी गुरुवार को दोनों को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल के परिवार ने खुशी जताई है।
विदेशी हथियार भी बरामद
जब असद और गुलाम का एनकाउंटर किया गया उस दौरान दोनों के पास विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है। एसटीएफ ने बताया कि पहले दोनों को चेतावनी दी थी लेकिन दोनों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए। दोनों को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।