Hindi Newsएनसीआर न्यूज़asia largest parking facility being built in chandni chowk to start in july read its features

जुलाई में शुरू होगी चांदनी चौक में बन रही एशिया की सबसे बड़ी पार्किंग सुविधा, पढ़ें इसकी खासियतें

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चांदनी चौक गांधी मैदान में बन रही एशिया की सबसे बड़ी बहुमंजिला पार्किंग जुलाई माह के अंत तक पूरी हो जाएगी। पार्किंग का निर्माण कार्य पहले फरवरी माह के अंत तक पूरा किए जाने का...

Sneha Baluni प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSun, 20 March 2022 09:13 AM
share Share

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चांदनी चौक गांधी मैदान में बन रही एशिया की सबसे बड़ी बहुमंजिला पार्किंग जुलाई माह के अंत तक पूरी हो जाएगी। पार्किंग का निर्माण कार्य पहले फरवरी माह के अंत तक पूरा किए जाने का समय रखा गया था। इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन और वायु प्रदूषण को लेकर निर्माण कार्य बंद रहने की वजह से काम में देरी हुई।

मैदान में पांच मंजिला बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण का कार्य सितंबर 2019 में शुरू किया गया था। परियेाजना को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जा रहा है। परियोजना के शुरू होने के समय कहा गया था कि इसका निर्माण कार्य फरवरी 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पीपीपी मॉडल पर जिस कंपनी के साथ यह प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है। 

उस कंपनी की तरफ से निगम को 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। साथ ही उत्तरी निगम को कंपनी की तरफ से 47 करोड़ रुपये का ब्याज भी चुकाया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्तरी निगम को किसी भी तरह की आर्थिक दिक्कत नहीं है। मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य जुलाई माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

क्या है खासियत 

- 2400 कार और 100 टूरिस्ट बस के खड़े होने की व्यवस्था रहेगी बहुमंजिला पार्किंग में। 
- करीब चार एकड़ भूमि पर चांदनी चौक के गांधी मैदान में बन रही यह बहुमंजिला पार्किंग दिल्ली की पहली ऐसी- पार्किंग होगी जहां कारों के साथ बसें भी खड़ी होंगी। 
- अधिकारियों का कहना है कि बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य करीब 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है 35 प्रतिशत निर्माण कार्य होना अभी बाकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें