जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार के फैसले का AAP ने किया स्वागत
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाएं जाने व उसे केंद्र शासित राज्य घोषित किए जाने का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है। राज्यसभा के अंदर जहां आप सांसदों ने इसे देशहित में जरूरी बताते हुए अपना समर्थन दिया।...
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाएं जाने व उसे केंद्र शासित राज्य घोषित किए जाने का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है। राज्यसभा के अंदर जहां आप सांसदों ने इसे देशहित में जरूरी बताते हुए अपना समर्थन दिया। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फैसले का स्वागत किया। हालांकि उनके इस समर्थन के बाद दिल्ली में उनके पूर्ण राज्य की मांग को लेकर लोगों ने आलोचना शुरू की। इसपर पार्टी ने बयान जारी करते हुए सफाई दी है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली और जम्मू एंड कश्मीर में दोनों जगह हालात बिल्कुल अलग है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि जम्मू एंड कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले का मैं स्वागत करता हू। उम्मीद है कि इस फैसले के बाद कश्मीर में शांति आएगी। वहां विकास के काम को रफ्तार मिलेगी। उसके बाद राज्यसभा में इसपर हुई चर्चा में भी आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि देशहित के फैसले में हम केंद्र सरकार के साथ खड़े है। आम आदमी पार्टी सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है।
We support the govt on its decisions on J & K. We hope this will bring peace and development in the state.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2019
हालांकि सरकार के इस फैसले के बाद ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली में पूर्ण राज्य और जम्मू एंड कश्मीर में समर्थन पर आप की आलोचना शुरू हो गई। उसके बाद पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि दोनों जगह के हालात में बहुत अंतर है। पार्टी ने कहा कि हम आज भी दिल्ली और पुंडुचेरी के पूर्ण राज्य का समर्थन करते है। मगर जम्मू एंड कश्मीर में हालात दिल्ली से बिल्कुल 180 डिग्री उल्टा है। हम कश्मीर के हालात से दिल्ली की तुलना नहीं कर सकते है। कश्मीर का दो तिहाई हिस्सा पाकिस्तान और चाइना के कब्जे में है। वहां बीते एक साल में 150 से अधिक घुसपैठ की कोशिश हुई है। हम केंद्र सरकार का मुद्दों के आधार पर विरोध व समर्थन करते है। जब मसला देशहित का है तो आम आदमी पार्टी उनका समर्थन कर रही है। केंद्र सरकार ने जब स्वच्छ भारत मिशन लांच किया था तब भी आप ने सबसे पहले उनका समर्थन किया था।