Hindi Newsएनसीआर न्यूज़anna hazare on cbi summons to arvind kejriwal and says if found guilty then be punished

केजरीवाल को CBI के समन पर अन्ना हजारे की दो-टूक, यदि दोषी मिलें तो सजा मिले

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समन पर गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने कहा है कि यदि केजरीवाल दोषी पाए जाते हैं तो उनको सजा तो होनी मिलनी चाहिए।

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 April 2023 11:54 PM
share Share

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया है। सीबीआई रविवार को सीएम केजरीवाल से पूछताछ कर सकती है। इस मसले पर दिल्ली का सियासी माहौल गरमा गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- यदि मैं भ्रष्ट हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। इस मुद्दे पर अन्ना हजारे का भी बयान सामने आया है। अन्ना हजारे ने न्यूज चैनल 'आज तक' से बातचीत में कहा कि कुछ दोष दिखाई दे रहा इसलिए पूछताछ होगी, यदि गलती की है तो सजा तो होनी चाहिए... 

लोकपाल के मुद्दे पर आंदोलन करने वाले दिग्गज सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बताया- मैंने एक पत्र लिखा था। इसमें पूछा था कि शराब के बारे में क्यों सोचते हैं, अच्छी बातें सोचिए धन के लिए कुछ भी करना उचित नहीं है। अन्ना हजारे ने कहा कि शराब ने कभी भी किसी का भला नहीं किया। इस केस में सीबीआई को यदि कुछ नजर आया होगा तभी जांच हो रही है। यदि जांच में कोई दोष निकलता है तो दोषियों को सजा तो होनी ही चाहिए। 

अन्ना हजारे ने बताया कि जब केजरीवाल उनके साथ काम करते थे तब भी वह उनको समझाते थे। अन्ना हजारे ने कहा- ऐसा कोई दिन नहीं गया जब मैंने उनसे यह नहीं कहा कि आचार, विचार शुद्ध रखिए। शुद्ध रास्ते से ही जाना है। दामन पर बुराई का दाग नहीं होना चाहिए। मुझे अफसोस हो रहा है कि सिसोदिया जैसा व्यक्ति खुद जेल में है। हमेशा देश और समाज का भला होना चाहिए खुद का नहीं...

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र और भाजपा पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा- बीते करीब एक साल से BJP चिल्ला-चिल्ला कर कह रही है कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया। देश की बड़ी जांच एजेंसियां अपना सारा काम छोड़कर इसकी जांच में लग गई हैं। जांच एजेंसियां रोज किसी नहीं किसी को पकड़ लेती हैं और उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि धमकी देकर और थर्ड डिग्री देकर लोगों से मेरा और सिसोदिया का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि नई शराब नीति बेहद पारदर्शी नीति थी। इसको सही लागू किए जाने के बाद शराब सेक्टर से भ्रष्टाचार खत्म हो जाता। यही नीति जब पंजाब में लागू की गई तो इससे एक साल के भीतर 50 फीस राजस्व बढ़ गया। यदि मैं भ्रष्टचारी हूं तो फिर दुनिया के अंदर कोई ईमानदार नहीं है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इसको केंद्र का तानाशाही भरा फैसला बताया। आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल क्रांतिकारी नेता हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई उन्हें झुका नहीं सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें