अंबेडकर जयंती पर नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के आसपास आज रहेगा डायवर्जन, जाम से बचने को देखें नया रूट प्लान
युवा शक्ति दल की ओर से आज रैली निकाली जाएगी। रैली छिजारसी से शुरू होकर गाजियाबाद प्रवेश कर पुराना बस अड्डा आंबेडकर पार्क तक जाएगी। वहां से वापस आकर फिल्म सिटी फ्लाईओवर गेट संख्या दो पर रुकेगी।
अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के आसपास और रैली वाले स्थानों पर रास्तों में बदलाव किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों के मद्देनजर डायवर्जन प्लान जारी किया है।
युवा शक्ति दल की ओर से रैली निकाली जाएगी। इस दौरान यातायात दबाव होने पर डायवर्जन कर रैली को निकाला जाएगा। रैली छिजारसी से शुरू होकर गाजियाबाद प्रवेश कर पुराना बस अड्डा अंबेडकर पार्क तक जाएगी। वहां से वापस आकर छिजारसी एसजेएम से छिजारसी के अंदर होते हुए आश्रम रोड, बहलोलपुर पुस्ता रोड, गढ़ी गोलचक्कर, सेक्टर 60 से एलिवेटेड के नीचे से सेक्टर-18 अंडरपास होकर फिल्म सिटी फ्लाईओवर गेट संख्या दो पर रुकेगी और गेट नंबर पांच पर समाप्त होगी।
इस अवधि में छिजारसी, गढ़ी गोलचक्कर, सेक्टर-60, गिझौड़ चौक, सेक्टर-31-25 चौक, सेक्टर-28 एलिवेटेड पर सेक्टर-28 की ओर अट्टा चौक, जीआईपी के सामने और फिल्मसिटी फ्लाईओवर से डीएनडी चढ़ने वाले लूप तक डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को रूट देखकर निकलने की सलाह दी है।
वाहन आज इन रास्तों से जा सकेंगे
ऐसे वाहन निकाले जाएंगे
1. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से आकर डीएनडी-चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से पहले चरखा गोलचक्कर से कांलिदी कुंज होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से आकर डीएनडी-चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर गाजियाबाद जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, जीआईपी के सामने से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से यू-टर्न लेकर सेक्टर-18 अंडरपास से एलिवेटेड होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। सेक्टर-60 से एलीवेटेड होकर सेक्टर-18 से फिल्मसिटी फ्लाईओवर होकर रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।