Hindi Newsएनसीआर न्यूज़amazon manager murder case accused maya instagram id shows he is impressed from Vivek Oberoi Shootout at Lokhandwala

शौक-मरने का, पता-कब्रिस्तान; अमेजन के मैनेजर के मर्डर का आरोपी किंग माया विवेक ओबेरॉय की इस फिल्म से प्रभावित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग माया अभी हाल ही में 18 साल का हुआ है। उसके नाम पर चार मर्डर केस हैं। उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वो कई तस्वीरों में तमंचे और हथियार के साथ नजर आ रहा है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Aug 2023 12:59 PM
share Share

दिल्ली पुलिस अमेजन के मैनेजर हरप्रीत गिल को मौत के घाट उतारने वालों का हिसाब-किताब करने में लगी हुई है। भजनपुरा इलाके में हुई इस हत्याकांड में छटे हुए बदमाश माया का नाम सामने आ रहा है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक का नाम बिलाल गनी उर्फ मालू और दूसरे का नाम समीर उर्फ माया बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने माया को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था उस हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। उसपर आर्म्स ऐक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को सुबह 2 बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से पकड़ा है। 

इन दोनों आरोपियों के अलावा दो अन्य आरोपी भी इस रोड रेज औऱ मर्डर में शामिल बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है। रोडरेज और हत्या की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद है। बताया जा रहा है कि जब अमेजन कंपनी के मैनेजर हरप्रीत गिल अपने मामा गोविंद के साथ बाइक से जा रहे थे तब उनकी बाइक को किसी ने टक्कर मारी थी। इसके बाद बहस शुरू हो गई थी। भजनपुरा के गली नंबर-8 में गोविंद और हरप्रीत गिल को सिर में गोली मार दी गई। गोलीबारी के बाद हरप्रीत की मौत हो गई और गोविंद अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। 

हत्याकांड में माया गैंग का हाथ

नॉर्थईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय एन तिर्की ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, दोनों पीड़ित मोटरसाइकिल से जा रहे थे। शुरूआती जांच-पड़ताल में सामने आया है कि दो बाइक पर 4-5 लोग सवार थे। इसके बाद बहस के दौरान अचानक गोली चलाई गई। हम कुछ संदिग्धों पर काम कर रहे हैं और हां इस पूरे कांड में माया गैंग एक संदिग्ध है। अपराधियों की संख्या 4-5 हो सकती है।

कौन है किंग माया

'The Times Of India' ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस केस का मुख्य आरोपी समीर किंग माया हो सकता है। किंग माया बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय की एक फिल्म Shootout at Lokhandwala में उनके कैरेक्टर माया से काफी प्रभावित है। इसी नाम से प्रभावित होकर उसने अपने गैंग का नाम माया गैंग रखा है। समीर खुद को 'माया भाई' भी कहलवाता है। उसके इंस्टाग्राम आईडी king_maya_302 के नाम से बनाया गया है। माया खुद को 'किंग माया' कहलवाना भी पसंद करता है।

उसके बायो में लिखा गया है, 'नाम-बदनाम, पता-कब्रिस्तान, उम्र-जीने की, शौक-मरने का।' इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि किंग माया ने ही पीड़ितों के सिर में गोली मारी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग माया अभी हाल ही में 18 साल का हुआ है। उसके नाम पर चार मर्डर केस हैं। उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वो कई तस्वीरों में तमंचे और हथियार के साथ नजर आ रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें