Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Amazon manager Harpreet gill was about to get an award but gunned down in northeast Delhi Bhajanpura Subhash Vihar area

अवॉर्ड मिलने वाला था पर मिली गोली, अमेजन के मैनेजर के मर्डर की इनसाइड स्टोरी

Delhi Crime : अमेजन कंपनी के मैनेजर हरप्रीत का हाल ही में प्रोमोशन हुआ था। उनके एक चचेरे भाई अमनपाल सिंह ने कहा कि बेहतर परफॉरमेंस के लिए हरप्रीत को कंपनी की तरफ से जल्द ही अवार्ड मिलने वाला था।

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीWed, 30 Aug 2023 09:08 PM
share Share

Delhi Crime :  दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अमेजन (Amazon) कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हुई हत्या ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिये हैं। 36 साल के हरप्रीत की हत्या के बाद अब यह जानकारी सामने आ रही है कि हत्या से पहले नॉर्थईस्ट दिल्ली के भजनपुरा की सड़कों पर हरप्रीत का कुछ मोटरसाइकिल चालकों से झगड़ा हुआ था। हरप्रीत के एक रिश्तेदार ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। हरप्रीत गिल औऱ 32 साल के उनके मामा गोविंद सिंह को सुभाष विहार इलाके में रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे गोली मारी गई थी। दोनों को उस वक्त गोली मारी गई थी जब दोनों बाइक से जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने के बाद हरप्रीत गिल को मृत घोषित कर दिया गया था। 

हरप्रीत के चाचा बॉबी सिंह ने कहा कि उस दिन हरप्रीत की छुट्टी थी। उस दिन वो अपने मामा के साथ मोटरसाइकिल से घूम रहा था। उसी दौरान एक अन्य दो पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। उन्होंने कहा, 'हरप्रीत मंगलवार को घर पर था क्योंकि उस दिन उसकी छुट्टी थी। वो दफ्तर से आने के बाद अक्सर टहलने जाया करता था। रात को करीब 10 बजकर 45 मिनट पर उसने अपनी मां से कहा कि वो टहलने जा रहा है। वो एक बाइक पर गोविंद के साथ था। हमने सुना कि दो पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर उन्हें गाली देते हुए वहां से भाग गये।'

उन्होंने बताया कि इसके बाद उन दोनों ने बाइक से उनका पीछा किया और सड़क पर उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। जब हरप्रीत गिल और गोविंद ने इसका विरोध किया तो दो लोग पीछे से आए। उनके चेहरे ढके हुए थे और उन्होंने गोली चला दी। गोली हरप्रीत और गोविंद को लग गई। हरप्रीत के चाचा ने बताया कि हरप्रीत का हाल ही में प्रोमोशन हुआ था और वो बेंगलुरू जाने वाला था। उसकी शादी नहीं हुई थी जबकि उसके छोटे भाई की शादी हो गई थी और उसे एक बच्चा भी है। 

हरप्रीत के एक चचेरे भाई अमनपाल सिंह ने कहा कि बेहतर परफॉरमेंस के लिए हरप्रीत को कंपनी की तरफ से जल्द ही अवॉर्ड मिलने वाला था। उन्होंने कहा, 'मुझे बुधवार की सुबह फोन से सूचना मिली कि किसी ने हरप्रीत की हत्या कर दी थी। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वो पिछले करीब 10-12 सालों से कंपनी के लिए काम कर रहा था। हरप्रीत परिवार का बैकबोन था और घर के सभी खर्च वहीं वहन करता था। 

सिर से आर-पार हो गई गोली

हरप्रीत गिल को सिर में गोली मार दी गई। जग परवेश चंद्र अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थईस्ट), जॉय तिर्की ने कहा, 'गोली उनके सिर के दाहिने हिस्से से अंदर गई थी और दूसरे हिस्से से बाहर आ गई थी। गोविंद सिंह भी भजनपुरा इलाके में रहते हैं और यहां एक होटल चलाते हैं। उन्हें भी सिर में गोली मार दी गई। फिलहाल उनका इलाज लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में चल रहा है। गोविंद की पत्नी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति को किसने गोली मारी है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के केस दर्ज किया है। इसके अलावा मामले को सुलझाने के लिए 6 टीमों का गठन भी किया गया है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें