Hindi Newsएनसीआर न्यूज़All government offices will remain closed in Delhi on Ambedkar Jayanti LG declares holiday

अंबेडकर जयंती पर दिल्ली में बंद रहेंगे सभी सरकारी ऑफिस, एलजी ने घोषित की छुट्टी

दिल्ली एलजी ने 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के तहत सभी सरकारी ऑफिस, स्वायत्त निकायों (Autonomous Body) और सार्वजनिक उपक्रमों(PSU's) में अवकाश घोषित किया है।

Mohammad Azam एएनआई, नई दिल्लीThu, 13 April 2023 03:45 PM
share Share

दिल्ली एलजी ने 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के तहत सभी सरकारी ऑफिस, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों(PSU's) में अवकाश घोषित किया है।

बता दें कि 14 अप्रैल को देश में अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। इस दौरान दिल्ली के सरकारी ऑफिस, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय की तरफ से ये नोटिफिकेशन जारी किया गया था। एलजी के इस आदेश के बाद राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।

कौन थे डॉ. भीमराव अंबेडकर
डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे। बाद में भारतीय संविधान निर्माण के समय ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष भी बनाए गए थे। डॉ. अंबेडकर भारत के प्रथम कानून मंत्री भी थे। 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस को भारत के साथ ही पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू नामक स्थान पर हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश सेना में काम करते थे। बचपन से ही अंबेडकर पढ़ने में काफी अच्छे थे। बाद में उनकी पढ़ाई बंबई के एल्फिंस्टन कॉलेज से भी हुई थी। ग्रेजुएशन के बाद अंबेडकर ने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पूरा किया था। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी उन्होंने पढ़ाई की थी।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद अब दिल्ली में भी सभी सरकारी ऑफिस को बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों को भी बंद रखा जाएगा। स्वायत्त निकायों को लेकर भी छुट्टी की घोषणा की गई है। यानी कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर दिल्ली राजधानी क्षेत्र में आने वाले सभी सार्वजनिक उपक्रम, स्वायत्त निकाय के साथ ही सरकारी ऑफिस में भी छुट्टी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें