एयरपोर्ट के टैक्सी-वे पर IB को ऐसा क्या मिला जो डायल से लेकर पुलिस को लिखा लेटर, एजेंसियां अलर्ट
आईजीआई एयरपोर्ट पर बनाए गए ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे की सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग ने सिक्योरिटी ऑडिट किया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा में सक्रिय सभी एजेंसियों को अलर्ट किया है।
आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों और यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे की सुरक्षा में खुफिया विभाग को गंभीर खामियां मिली हैं। इसे लेकर खुफिया विभाग ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा में सक्रिय सभी एजेंसियों को अलर्ट किया है। विभाग ने खामियों को तुरंत दूर करने के लिए कहा है, ताकि गणतंत्र दिवस से पूर्व कोई इन खामियों का लाभ न उठा ले।
दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले स्पाइनल रोड पर ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे बनाया गया है। इसका उद्घाटन बीते 14 जुलाई को किया गया था। ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे के माध्यम से एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को सीधे टर्मिनल-3 से जोड़ा गया है। पहले विमान को टर्मिनल-1 से टर्मिनल-3 तक जाने में 9 किलोमीटर चलना पड़ता था, लेकिन अब यह दूरी टैक्सी-वे के रास्ते केवल 2 किलोमीटर की रह गई है। इससे यात्रियों के समय के साथ ही ईंधन की बचत हो रही है।
हाल ही में खुफिया विभाग ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इस जगह पर सुरक्षा ऑडिट किया। विभाग ने पाया कि यहां पर उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते कोई भी ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे के ऊपर चढ़ सकता है। वह यहां से गुजर रहे विमान और उसमें बैठे यात्रियों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसे लेकर खुफिया विभाग ने डायल, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन, सीआईएसएफ, पुलिस आदि एजेंसियों को पत्र लिखकर जल्द इन खामियों को दूर करने के लिए कहा है। इसको लेकर विभिन्न एजेंसियों ने नौ जनवरी को मुआयना किया। उन्होंने पाया कि खुफिया विभाग द्वारा जो बिंदु पत्र में उठाए गए हैं, वह वास्तव में बड़ी खामियां हैं।
छोटी दीवार से कोई भी घुस सकता है
● ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे की दीवार के साथ मिट्रटी लगाई गई है। इसके चलते जहां दीवार छोटी है, वहां से कोई भी ऊपर जा सकता है।
● ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे के समीप अवैध रूप से गाड़ियां खासतौर से ट्रक खड़े हो रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर कोई ऊपर चढ़ सकता है।
● ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे के ठीक नीचे संतरी पोस्ट बनाई गई है, जो खाली मिली। इस पोस्ट में कोई भी अपराधी छिप सकता है।
● इस जगह से विमानों को देखा जा सकता है। इसलिए यहां से गुजरते हुए विमानों एवं यात्रियों की सुरक्षा खतरे में हो सकती है।