Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Airforce jet aircraft Emergency landing on Eastern Peripheral Expressway aircraft damaged both pilots safe

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान क्षतिग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डासना में गुरुवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के एक जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरफोर्स के इस जेट विमान की...

Praveen Sharma गाजियाबाद | लाइव हिन्दुस्तान टीम , Thu, 23 Jan 2020 04:17 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डासना में गुरुवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के एक जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

एयरफोर्स के इस जेट विमान की इमरजेंसी लेंडिंग का कारण विमान में फ्यूल खत्म होना और खराबी आना बताया जा रहा है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर विमान की लैंडिंग कराते वक्त विमान के आगे का पहिया मुड़ गया और एक पंखड़ी (लेफ्ट विंग) भी क्षतिग्रस्त हो गई है। विमान की इमरजेंसी लेंडिंग के समय उसमें दो पायलट सवार थे, जोकि पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 

गनीमत रही कि लैंडिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, इसके चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का काफी लंबा जाम लग गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

— ANI UP (@ANINewsUP) January 23, 2020

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर विमान की इमरजेंसी लेंडिंग की जानकारी मिलते ही विमान को देखने के लिए आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और विमान को वहां से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें