दिल्ली में डायबिटीज से पीड़ित गरीब रोगियों को बड़ी राहत, मुफ्त इंसुलिन दे रहा एम्स
दिल्ली में डायबिटीज से पीड़ित गरीब रोगियों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली एम्स ने मधुमेह से पीड़ित गरीब रोगियों को मुफ्त में इंसुलिन दिए जाने करने का निर्णय लिया है। इसके लिए काउंटर खोले हैं।
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एम्स दिल्ली ने मंगलवार से मधुमेह से पीड़ित गरीब रोगियों को मुफ्त में इंसुलिन दिए जाने करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही एम्स दिल्ली में नि:शुल्क इंसुलिन इंजेक्शन मिलने लगे हैं। एम्स के मीडिया सेल के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने कहा कि एम्स के किसी भी बाह्य रोगी विभाग से इंसुलिन निर्धारित करने वाले मरीजों को मुफ्त इंसुलिन शीशियां प्रदान की जाएंगी। इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है।
शुरुआत में मरीजों को एक महीने की दवा दी जाएगी और बाद में इसे दो से तीन महीने तक बढ़ा दिया जाएगा। दरअसल, 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास ने यह पहल शुरू की है। इंसुलिन की मुफ्त सुविधा देने के लिए न्यू राज कुमारी अमृत कौर ओपीडी भवन के सामने अमृत फार्मेसी में दो नए काउंटर खोले गए हैं। ये प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे।
प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने बताया कि ये काउंटर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। काउंटर हिंदी और अंग्रेजी में लिखित निर्देश भी देंगे जो मरीजों को वायल्स के सुरक्षित परिवहन और भंडारण के लिए वितरित किए जाएंगे। लंबी दूरी की यात्रा करने की संभावना वाले रोगियों के लिए, अनुशंसित तापमान पर शीशियों को सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए जमे हुए आइस पैक प्रदान किए जाएंगे। शुरुआत में इंसुलिन की वायल्स एक महीने के लिए जारी की जाएंगी जिसे भविष्य में दो-तीन महीने तक बढ़ाया जा सकता है।