बुराड़ी मौतः 11 लोगों की मौत के बाद ‘टॉमी’ को तेज बुखार, इलाज के लिए नोएडा में भर्ती कराया गया
भाटिया परिवार के 11 लोगों की मौत के समय छत पर मौजूद रहे कुत्ते टॉमी को घटना के बाद से तेज बुखार हो गया है। उसके व्यवहार में भी काफी परिवर्तन आ गया है। वह गुमसुम रहने लगा है और किसी को अपने पास फटकने...
भाटिया परिवार के 11 लोगों की मौत के समय छत पर मौजूद रहे कुत्ते टॉमी को घटना के बाद से तेज बुखार हो गया है। उसके व्यवहार में भी काफी परिवर्तन आ गया है। वह गुमसुम रहने लगा है और किसी को अपने पास फटकने नहीं दे रहा है। रविवार देर रात इलाज के लिए उसे नोएडा ले जाया गया।
सात साल का कुत्ता टॉमी लंबे समय से भाटिया परिवार के यहां रह रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि टॉमी को ललित भाटिया शाम को रोज घुमाते थे और रात को छत के ऊपर जाल से बांध देते थे। शनिवार रात जिस जाल से कुत्ता बंधा हुआ था, उसी के नीचे परिवार के सदस्यों ने फांसी लगाई थी। घटना के बाद से बीमार पड़ गए टॉमी को रविवार देर शाम एनीमल एक्टिविस्ट संजय महापात्रा की टीम नोएडा ले गई। महापात्रा ने बताया कि टॉमी को नोएडा ले जाने के दौरान 108 डिग्री बुखार था। हालांकि, कुछ दवा देने से उसका बुखार कम हुआ है। रविवार को उसने कुछ भी नहीं खाया। सोमवार सुबह थोड़ा पानी पीया और थोड़ा खाना खाया।
महापात्रा ने बताया कि कुत्ता संवेदनशील जानवर होता है। उसका मालिक के साथ लगाव होता है। इसीलिए इतनी बड़ी वारदात के बाद टॉमी आक्रामक हो गया है। वह भौंक तो नहीं रहा है, लेकिन किसी को अपने पास भटकने नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना वाली रात उन्होंने कुत्ते की आवाज नहीं सुनी।