Hindi Newsएनसीआर न्यूज़after raw water shortage heavy rain to impacts water supply in parts of delhi

दिल्ली में इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, बारिश के बीच आ गई एक बड़ी दिक्कत 

जलजमाव की समस्या से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को अब पानी की कमी से भी जूझना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि शुक्रवार को हुई भारी बारिश से अब राजधानी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

Admin पारस सिंह, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 07:06 PM
share Share

जलजमाव की समस्या से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को अब पानी की कमी से भी जूझना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश से अब राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश से बैकफ्लो के कारण चंद्रावल प्लांट के पंपिंग स्टेशन में बड़ी खराबी आ गई। इससे शुक्रवार शाम और शनिवार को उत्तरी और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी।

जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई पर असर पड़ने की संभावना है, उनमें सिविल लाइन्स, हिंदू राव के आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर पूर्व, पटेल नगर पश्चिम, बलजीत नगर, प्रेम नगर, छावनी बोर्ड क्षेत्रों के कुछ हिस्से शामिल हैं। 

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 28 जून की सुबह भारी बारिश के दौरान बारिश के पानी के बैकफ्लो के कारण पंपिंग पूरी तरह से बंद हो गई। इसके कारण चंद्रावल-2 से 28 तारीख की शाम की जलापूर्ति प्रभावित हुई और 29 जून को भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि पानी की कमी का सामना कर रहे लोग दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन 1916 पर संपर्क कर सकते हैं।

बता दें कि दिल्लीवासियों को पिछले एक महीने से पानी की आपूर्ति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के 28 जून को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि एजेंसी ने पिछले 24 घंटों में 928 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) पानी की आपूर्ति की। बुलेटिन में कहा गया है कि वजीराबाद, चंद्रावल, ओखला और बवाना जल उपचार संयंत्रों में कच्चे पानी की कमी के कारण उत्पादन कम हो गया है। 

वहीं, नॉर्थ दिल्ली रेजिडेंट्स फेडरेशन के प्रमुख अशोक भसीन ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड सेवाएं देने में विफल रहा है। सीवेज ओवरफ्लो और पानी की कमी के कारण लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मलकागंज से घंटाघर क्षेत्र में सड़क का एक हिस्सा धंस गया है, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस क्षेत्र में एक पाइपलाइन बिछाई गई है। सीवेज ओवरफ्लो की शिकायतें हैं। शुक्रवार को भी कई इलाकों में दूषित पानी की आपूर्ति हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें