Shraddha Murder Case: आज तिहाड़ जेल में होगा आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट, कैसे है ये नार्को से अलग?
फोरेंसिक मनोविज्ञान विभाग (FSL) की टीम और अंबेडकर अस्पताल की टीम ने मिलकर आफताब का नार्को टेस्ट पूरा किया है। आज यानी 2 दिसंबर को आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट होगा। यह टेस्ट तिहाड़ जेल के अंदर होगा।
Shraddha Murder Case: श्रद्धा की बोटी-बोटी करने वाले हत्यारे आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो गया है। फोरेंसिक मनोविज्ञान विभाग (FSL) की टीम और अंबेडकर अस्पताल की टीम ने मिलकर आफताब का नार्को टेस्ट पूरा किया है। अब आज यानी 2 दिसंबर को आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट होगा। FSL ने 4 लोगों की एक टीम बनाई है जो तिहाड़ जेल के अंदर जाकर आफताब की पोस्ट नार्को टेस्ट करेगी। मालूम हो कि 28 नवंबर को जब आफताब FSL दफ्तर से बाहर निकल रहा था तो उसपर हमलावरों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की थी। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि इसी को ध्यान में रखकर आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ में ही कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा।
दो घंटे तक एक्सपर्ट ने किया नार्को टेस्ट
FSL के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का नार्को टेस्ट दो घंटे तक चलता रहा। नार्को टेस्ट के दौरान फोरेंसिक लैब रोहिणी के मनोवैज्ञानिक, अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर और फोटो विशेषज्ञ मौजूद थे। FSL के अधिकारी ने बताया कि नार्को टेस्ट तब होता है जब सभी पैरामीटर पूरे होते हैं, आफताब के केस में सभी पैरामीटर पूरे होने पर ही टेस्ट किया गया। अब आज आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट होगा।
पोस्ट नार्को टेस्ट क्या होता है?
पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब से कई सवाल पूछे गए। ठीक उसी तरह नार्को टेस्ट में भी उससे दर्जनों सवाल पूछे गए। जांच अधिकारी पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के जवाब को मिलाते हैं। जिस किसी जवाब में फर्क पाया जाता है या अधिकारियों को कोई शक होता है तो उसे दोबारा पूछा जाता है। दोबारा सवाल पूछने की प्रक्रिया पोस्ट नार्को टेस्ट कहलाती है। बता दें कि पोस्ट नार्को टेस्ट एक जटील प्रोसेस है। इसमें कई घंटे समय लग जाता है। जांच अधिकारी पोस्ट नार्को टेस्ट से सच के और करीब पहुंचने की कोशिश करते हैं।
पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद हुआ नार्को टेस्ट
आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट 29 नवंबर को पूरा हो गया था। यह टेस्ट कई चरणों में हुआ। मालूम हो कि 21 नवंबर को ही आफताब का नार्को टेस्ट होने वाला था। कोर्ट से इसके लिए परमिशन भी मिल गई थी। लेकिन बाद में यह सामने आया कि आफताब को नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट से गुजरना होगा। आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट दोनों हो गया। नार्को टेस्ट की रिपोर्ट जल्द ही FSL की टीम पुलिस को सौंप देगी। आज यानी 2 दिसंबर को अब आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट होने जा रहा है। यह टेस्ट तिहाड़ जेल के अंदर ही होगा। इसके लिए FSL ने 4 लोगों की एक टीम बनाई है।
आफताब के 70 टुकड़े करने आए हैं
बता दें कि 28 नवंबर को आफताब फोरेंसिक मनोविज्ञान विभाग (FSL) की दफ्तर से जैसे ही बाहर निकला उसपर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। हाथों में तलवार लिए 4-5 लोग आफताब के वैन के पीछे दौड़ गए। दिल्ली पुलिस की सूझबूझ से आफताब को सुरक्षित जेल पहुंचा दिया गया। हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार हमलावर ने कहा कि वो लोग आफताब के 70 टुकड़े करने आए हैं। मालूम हो कि आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े किए थे। दिल्ली की सड़कों पर तलवार लेकर दौड़ रहे ये लोग आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे। दिल्ली पुलिस ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल हमलावरों को पीछे हटने की चेतावनी दी, तब जाकर इन्हें काबू में किया जा सका।