Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aftab poonawala said not regretted for live in partner Shraddha murder polygraph test delhi police

श्रद्धा की हत्या का अफसोस नहीं, पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब बोला- कई लड़कियों से थे संबंध

यह बात भी कही जा रही है कि पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने अधिकारियों से कहा कि उसे श्रद्धा की हत्या का अफसोस नहीं है। यह भी खबर है कि आज आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट भी सामने आएगी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 10:12 AM
share Share

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर यह कही जा रही है कि उसने पॉलीग्राफ टेस्ट में कई अहम बातें कबूल कर ली है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में श्रद्धा की हत्या की बात कबूल कर ली है। इस रिपोर्ट में पॉलीग्राफ टेस्ट करने वाले अधिकारियों के हवाले से यह बात कही जा रही है। सूत्रों के हवाले यह बात भी कही जा रही है कि पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने अधिकारियों से कहा कि उसे श्रद्धा की हत्या का अफसोस नहीं है। यह भी खबर है कि आज यानी बुधवार को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट भी सामने आ सकती है। यह रिपोर्ट जांच अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इस फाइनल रिपोर्ट के आधार पर इस चर्चित केस में अब जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।  

इससे पहले मंगलवार को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का अंतिम चरण खत्म हो गया। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि इस टेस्ट के दौरान आफताब का व्यवहार सामान्य रहा था। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि आफताब ने जंगल में लाश के टुकड़े फेंकने की बात कबूली है। इसके अलावा उसने कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कबूली है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में कबूल किया है कि श्रद्धा की हत्या से पहले और बाद में उसके कई लड़कियों से संबंध थे।

बता दें कि पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट कराए जाने को लेकर अदालत से इजाजत मांगी थी। जिसकी अनुमति कोर्ट ने दे दी है। अब यह खबर है कि 1 दिसंबर यानी गुरुवार को आफताब का नार्को टेस्ट किया जा सकता है। नार्को टेस्ट में भी आफताब से कई अहम सवाल पूछे जा सकते हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस ने आफताब से नार्को टेस्ट में पूछे जाने वाले सवालों की फेहरिस्त तैयार कर ली है। अगर सबकुछ सामान्य रहा तो 1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट होगा। 

आफताब पर हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा

इससे पहले सोमवार को जब आफताब को लेकर पुलिस की टीम रोहिणी स्थित FSL मुख्यालय से निकली थी तब उसपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। पुलिस वैन में बैठे आफताब को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था। हमलावरों के हाथ में तलवार था और वो आफताब पर किसी तरह हमला करना चाहते थे। अचानक हुए इस हमले से वहां स्थिति काफी बिगड़ गई थी। लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने उस वक्त मोर्चा संभाला था और आफताब पर हुए इस हमले को नाकाम किया था। हमले के बाद पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ा था। एक हमलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो श्रद्धा के 36 टुकड़े करने वाले आफताब के 70 टुकड़े करना चाहता है।

इस हमले के बाद पुलिस ने आफताब पूनावाला की सुरक्षा को बढ़ा दिया था। जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था उनमें कुलदीप ठाकुर और निगम गुज्जर शामिल थे। इन हमलावरों ने खुद को हिन्दू सेना बताया था। इन दोनों के खिलाफ प्रशांत विहार थाने में केस दर्ज किया गया है। आफताब की सुरक्षा को देखते हुए जेल वैन में भी थर्ड बटालियन के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है।

आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की हत्या कर उसे कई टुकड़ों में काटने का आरोप है। यह भी आरोप है कि उसने इन टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था। 18 मई को श्रद्धा की हत्या की गई थी। आफताब के बारे में बताया गया है कि वो नशे का आदी था। हत्या के दिन उसने गांजा पी थी। आफताब ने श्रद्धा की हत्या क्यों की थी? इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि श्रद्धा, आफताब पर शादी का दबाव बना रही थी इसी वजह से आफताब ने उसे मार डाला था। यह भी कहा जा रहा है कि आफताब किसी दूसरी लड़की के संपर्क में भी था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें