Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aftab poonawala murder planned after watch television attackers said they know he will come in fsl office rohini from news channel delhi police

आफताब की हत्या की योजना टीवी देखकर बनाई, हमलावर ने बताया; समाचार से मालूम हुआ कि FSL कार्यालय आएगा

पुलिसिया पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उन्हें समाचार से मालूम हुआ था कि आफताब को रोहिणी एफएसएल लाया जा रहा है और टीवी पर देखा कि सोमवार सुबह भी वह आएगा। इसके बाद इन्होंने योजना बनाई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 05:30 AM
share Share

आफताब की जेल वैन पर सोमवार शाम को हमला करने की योजना बदमाशों ने सुबह टीवी पर देखकर बनाई थी। वहीं, पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों हमलावरों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलदीप और निगम गुर्जर दोनों अपने तीन अन्य साथियों के साथ गुरुग्राम से रोहिणी आए थे। पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उन्हें समाचार से मालूम हुआ था कि आफताब को रोहिणी एफएसएल लाया जा रहा है और टीवी पर देखा कि सोमवार सुबह भी वह आएगा। इसके बाद इन्होंने योजना बनाई। कुलदीप अपनी कार में सभी को लेकर एफएसएल के गेट पर पहुंच गया था। वहीं, हमले में शामिल तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

 

पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया
नई दिल्ली। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आफताब की सुरक्षा में लगे थर्ड बटालियन के जवानों को मंगलवार को पुरस्कृत किया। थर्ड बटालियन के डीसीपी ढल सिंह पाटले ने बताया कि पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दोपहर में ऑफिस का दौरा किया। उन्होंने घटना के वक्त सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देने के लिए जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने दो एसआई को दस-दस हजार और तीन अन्य को पांच-पांच हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें