आफताब की हत्या की योजना टीवी देखकर बनाई, हमलावर ने बताया; समाचार से मालूम हुआ कि FSL कार्यालय आएगा
पुलिसिया पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उन्हें समाचार से मालूम हुआ था कि आफताब को रोहिणी एफएसएल लाया जा रहा है और टीवी पर देखा कि सोमवार सुबह भी वह आएगा। इसके बाद इन्होंने योजना बनाई।
आफताब की जेल वैन पर सोमवार शाम को हमला करने की योजना बदमाशों ने सुबह टीवी पर देखकर बनाई थी। वहीं, पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों हमलावरों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलदीप और निगम गुर्जर दोनों अपने तीन अन्य साथियों के साथ गुरुग्राम से रोहिणी आए थे। पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उन्हें समाचार से मालूम हुआ था कि आफताब को रोहिणी एफएसएल लाया जा रहा है और टीवी पर देखा कि सोमवार सुबह भी वह आएगा। इसके बाद इन्होंने योजना बनाई। कुलदीप अपनी कार में सभी को लेकर एफएसएल के गेट पर पहुंच गया था। वहीं, हमले में शामिल तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया
नई दिल्ली। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आफताब की सुरक्षा में लगे थर्ड बटालियन के जवानों को मंगलवार को पुरस्कृत किया। थर्ड बटालियन के डीसीपी ढल सिंह पाटले ने बताया कि पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दोपहर में ऑफिस का दौरा किया। उन्होंने घटना के वक्त सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देने के लिए जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने दो एसआई को दस-दस हजार और तीन अन्य को पांच-पांच हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया।