Hindi Newsएनसीआर न्यूज़accused were drunk while dragging Anjali on the road reveals FSL report in Kanjhawala case

अंजलि को सड़क पर घसीटते समय शराब के नशे में थे आरोपी, कंझावला केस में FSL रिपोर्ट से खुलासा

कंझावला केस के आरोपियों की ब्लड सैंपल रिपोर्ट FSL ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को सौंप दी। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कार में सवार चारों आरोपी हादसे के वक्त शराब का सेवन किए थे।

Devesh Mishra एएनआई, नई दिल्लीFri, 13 Jan 2023 07:56 PM
share Share

कंझावला केस के आरोपियों की ब्लड सैंपल रिपोर्ट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को सौंप दी। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कार में सवार चारों आरोपी हादसे के वक्त शराब का सेवन किए थे। यानी आरोपी शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। शराब के नशे में आरोपियों ने अंजलि को सड़क पर 14 किलोमीटर तक घसीटा।

कंझावला केस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आज यानी शुक्रवार को FSL ने दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि हादसे के वक्त कार में सवार चारों युवक शराब के नशे में थे। वहीं आज दिल्ली पुलिस ने 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये 11 पुलिसकर्मी हादसे के वक्त पीसीआर और पिकेट पर तैनात थे।   

कंझावला केस में गुरुवार को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा एक्शन लिया था। मंत्रालय ने हादसे के वक्त वहां तैनात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया था। आज यानी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के कुल 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कंझावला केस में 11 पुलिसवाले सस्पेंड, गृह मंत्रालय की सख्ती पर दिल्ली पुलिस का एक्शन

अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरमियानी रात को टक्कर मार दी थी, जिसमें वह कार के नीचे फंस गईं और वाहन के साथ सड़क पर करीब 14 किलोमीटर तक घसीटे जाने के कारण उसकी मौत हो गई। इस केस में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। FSL रिपोर्ट में आज ये खुलासा हुआ है कि हादसे के वक्त कार में सवार चारों युवक शराब के नशे में थे। इस केस को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द ये केस सॉल्व हो और आरोपियों को सजा मिले।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें