नजफगढ़ थाने में चोरी के आरोपी ने कर लिया सुसाइड, मचा हड़कंप; CCTV से खुलेंगे राज
सुसाइड किये जाने का पता चलने के बाद लॉकअप को क्राइम सीन के तौर पर सील कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में अब्दुल्ला की मौत को लेकर कई नये राज भी सामने आ सकते हैं।
नजफगढ़ थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए 23 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेख अब्दुला ने नजफगढ़ थाने के हवालात में बुधवार रात 10 बजकर 41 मिनट पर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि उसे चोरी के दो मामलों में संलिप्तता के आरोप में बुधवार को दिन में ही गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि वह पहले भी दो अपराधिक मामलों में संलिप्त था। हालांकि तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मामले की जांच की जा रही है। थाने के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित कर लिया गया है और इससे घटनाक्रम की पुष्टि की जाएगी।
बताया जा रहा है कि चोरी के आरोपी शेख अब्दुल्ला को नजफगढ़ पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा गया था। लॉकअप के अंदर ही कथित तौर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आरोपी के द्वारा सुसाइड किये जाने का पता चलने के बाद लॉकअप को क्राइम सीन के तौर पर सील कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में अब्दुल्ला की मौत को लेकर कई नये राज भी सामने आ सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आरोपी ने किसी कपड़े के जरिए फांसी लगाई है।
पुलिस मोबाइल चोरी के मामले में अब्दुल्ला से पूछताछ करना चाहती थी। यह भी बताया जा रहा है कि घटना के बाद अब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जब अबदुल्ला को थाने में लाया गया था तब उसने उस वक्त नशे का सेवन कर रखा था। लॉकअप के अंदर मौका मिलने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने मृतक शेख अब्दुल्ला के घरवालों को इसकी जानकारी दे दी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।