दिल्ली के नरेला में लिफ्ट की तार टूटने से हादसा, एक मजदूर की मौत; 1 घायल, FIR दर्ज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस वक्त नील मणि और 36 साल के अनिल कुमार फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से पर चढ़ रहे थे। यह हिस्सा जमीन से करीब 40 फीट ऊंचा है। करीब 30 फीट पर यह हादसा हुआ है।
दिल्ली के नरेला इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक फैक्ट्री में लिफ्ट फंसने की वजह से मजदूर की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य मजदूर जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री की लिफ्ट खराब होने की वजह से मरने वाले मजदूर की उम्र करीब 40 साल है। घटना सोमवार रात की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस वक्त नील मणि और 36 साल के अनिल कुमार फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से पर चढ़ रहे थे। यह हिस्सा जमीन से करीब 40 फीट ऊंचा है।
पुलिस अफसर ने कहा, 'हमने मणि की डेड बॉडी को कस्टडी में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल अनिल कुमार को अस्पताल ले जाया गया है। हमने भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत FIR दर्ज किया है।' घटनास्थल की जांच से पता चला है कि लिफ्ट की तार कट गई थी जिसकी वजह लिफ्ट करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरी।
इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के दौरान मणि की मौत हो गई। एक अन्य मजदूर का भी अभी इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सुपरवाइजर ने खुद काफी देर तक फंसे मजदूर को निकालने की कोशिश की थी। नरेला औद्योकिक थाना पुलिस को सूचना मिलने पर वो फैक्ट्री में पहुंची। कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इस घटना के बाद यह सवाल भी उठ रहे हैं कि यह हादसा था या लापरवाही?