मोदी मर गया... हाय हाय; सिसोदिया की पेशी पर AAP वर्कर्स ने खोया आपा; भड़की BJP
जब कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस बस से उन्हें लेकर बेरी पुलिस स्टेशन पहुंची तब आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित नारे भी लगाए।
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति घोटाले में दूसरी बार पूछताछ की है। लेकिन मनीष सिसोदिया के खिलाफ की गई यह कार्रवाई आम आदमी पार्टी को जरा भी रास नहीं आई है। सीबीआई मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में जमकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान पुलिस ने कुल 50 लोगों को हिरासत में भी ले लिया। इनमें 42 पुरुष और 8 महिला कार्यकर्ता नेता शामिल हैं।
हिरासत में लिए गए नेताओं में संजय सिंह (सांसद), रोहित कुमार महरौलिया (विधायक त्रिलोक पुरी), दिनेश मोहनिया (विधायक संगम विहार), कुलदीप सिंह (विधायक कोंडली), सरिता सिंह (पूर्व विधायक, रोहताश नगर), गोपाल राय (मंत्री, दिल्ली सरकार) शामिल हैं।
जब कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस बस से उन्हें लेकर बेरी पुलिस स्टेशन पहुंची तब आप समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित नारे भी लगाए। सिसोदिया जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हुए आप कार्यकर्ताओं ने 'मोदी मर गया' जैसा विवादित नारा लगाया। पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए इस नारे के बाद अब बीजेपी भड़क गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'आज आम आदमी पार्टी ने दुर्भाग्यपूर्ण शब्द 'मर जा मोदी' शब्द का इस्तेमाल किया। वो क्या दिखाना चाहते हैं? क्या यह आपकी भ्रष्टाचार छिपाने के लिए है? इससे पहले कांग्रेस ने पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। यह सच में काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।'
इसके साथ ही संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से तीखे सवाल भी पूछे। संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, 'जवाब दो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया - आबकरी नीति में Cartelisation क्यों Allow किया? नियमों को ताक पर रखकर Manufacturers को Retail के Sector में क्यों उतारा? आनन फानन में नई शराब नीति लागू कर वापस क्यों लिया? अपने मित्रों का 144 करोड़ क्यों माफ किया?'
AAP कार्यकर्ता ने दी सफाई
मोदी के खिलाफ विवादित नारा लगाने वाली आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता का नाम नीरजा बताया जा रहा है। नीरजा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं अपने शब्द वापस नहीं लूंगी और कभी काफी नहीं मांगूंगी। जब ये लोग अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलते हैं तो कोई नहीं देखता। वो हमारे मुख्यमंत्री हैं और अगले प्रधानमंत्री।'
पवन खेड़ा के बयान पर हुआ था विवाद
इससे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दी गई टिप्पणी को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। पवन खेड़ा ने कुछ दिनों पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कह दिया था कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या प्रॉब्लम है? इसे लेकर कांग्रेस नेता पर अलग-अलग जगहों पर एफआईआऱ भी दर्ज करवाई गई थी। बाद में दिल्ली से रायपुर जाते वक्त पवन खेड़ा को पुलिस ने पकड़ भी लिया था। हालांकि उन्हें अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई थी।
पवन खेड़ा को विमान से उतारे जाने के बाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' का नारा लगाया था। पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा से इसका जवाब दिया और कहा कि लदेश की जनता कह रहही है कि 'मोदी तेरा कमल खिलेगा।'