Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP to organize Samuhik Upwaas on 7 april at Jantar Mantar to protest against arrest of Arvind Kejriwal

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मिशन मोड में आप, जंतर मंतर पर करेंगे सामूहिक उपवास

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी सामूहिक उपवास करेगी। पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पार्षद जंतर-मंतर पर 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास करेंगे।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 April 2024 05:52 AM
share Share

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी सामूहिक उपवास करेगी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पार्षद जंतर-मंतर पर 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास करेंगे। 

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया, "आप के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर 'सामूहिक उपवास' रखेंगे। हम लोगों से भी अपील करते हैं कि जो भी लोग हैं सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इस देश से प्यार करना चाहते हैं, तो वे अपने घरों, गांवों, ब्लॉकों पर 'सामूहिक उपवास' भी कर सकते हैं।"

गौरतलब हो, बीते दिनों 1 अप्रैल को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा गया है। ED ने अदालत में कहा है कि जांच के लिए केजरीवाल को दोबारा रिमांड पर लिया जा सकता है। 21 मार्च को ED ने केजरीवाल को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। 

अरविंद केजरीवाल ककी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत देश भर विरोध प्रदर्शन कर रही है। आप भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। रोज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने यहां तक कह दिया था कि प्रधानमंत्री जी जो भी कर रहे हैं, ठीक नहीं हो रहा है।

केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के एक दिन बाद आप को थोड़ी सी राहत मिली है। शराब घोटाला मामले में आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। संजय सिंह की जमानत के बाद आप केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और तेज कर सकती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख