Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap govt minister manish sisodia announces 15000 guest school teachers in Delhi to become permanent

खुशखबरीः नवरात्रि पर दिल्ली के गेस्ट टीचर्स को तोहफा, नौकरी पक्की करेगी AAP सरकार

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स को नवरात्रि पर बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि दिल्ली के सभी गेस्ट टीचरों की नौकरी पक्की...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 27 Sep 2017 06:01 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स को नवरात्रि पर बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि दिल्ली के सभी गेस्ट टीचरों की नौकरी पक्की की जाएगी। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने सभी गेस्ट टीचर्स को पक्का करने को मंजूरी  दे दी है।
 

— Manish Sisodia (@msisodia) September 27, 2017

सिसोदिया ने कहा कि अब दिल्ली सरकार विधानसभा में बिल लाएगी। उन्होंने कहा कि  4 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाकर इस बिल को पास कराएंगे। बता दें कि फिलहाल  दिल्ली में 15,000 गेस्ट टीचर्स हैं। साथ ही यह आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा था। 

इसके साथ ही जब स‌िसोद‌िया से स्कूलों के पास स्थ‌ित ठेकों को बंद कराने के बारे में पूछा गया तो वो बोले क‌ि इसकी एक प्रक्रिया है और सरकार इन्हें बंद कराने की कोश‌िश कर रही है।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें