Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP govt gets over 4 lakh 5o thousand suggestions for desealing Delhi Borders

दिल्ली के बॉर्डर दोबारा खोलने को लेकर 'आप' सरकार को मिले 4.5 लाख सुझाव

दिल्ली सरकार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगी सीमाएं दोबारा खोलने को लेकर अब तक लोगों की ओर से 4.5 लाख से अधिक सुझाव मिल चुके हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल...

Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Wed, 3 June 2020 12:25 PM
share Share

दिल्ली सरकार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगी सीमाएं दोबारा खोलने को लेकर अब तक लोगों की ओर से 4.5 लाख से अधिक सुझाव मिल चुके हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की थी कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की सीमाएं एक सप्ताह तक बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री ने उसके बाद सीमाएं खोलने को लेकर दिल्लीवासियों से शुक्रवार तक सुझाव देने के लिए कहा था।

अधिकारी ने कहा कि सरकार को 24 घंटे के भीतर ही 4.5 लाख सुझाव मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी सुझावों का विश्लेषण कर इस सप्ताह के अंत में इस मामले पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1298 नए रोगी मिले हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, कोरोना वायरस से 33 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 556 पहुंच गई है। 

दिल्ली सरकार ने अपने आधिकारिक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में अभी तक कोरोना से 556 लोगों की मृत्यु हुई है। मंगलवार (2 जून) को दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वाले 33 और लोगों की जानकारी दी। इनमें से 11 व्यक्तियों की मृत्यु बीते 24 घंटे के दौरान हुई, जबकि शेष 22 व्यक्तियों की मृत्यु 14 अप्रैल से लेकर 30 मई तक अलग-अलग दिनों में हुई है। दिल्ली में अभी तक 22132 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं। 

दिल्ली में कोरोना की चपेट में आए 9243 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में इस समय 12573 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं। दिल्ली सरकार ने 7461 कोरोना पॉजिटिव रोगियों को उनके घर में ही आइसोलेशन में रखा है। दिल्ली सरकार के मुताबिक यह लोग लगातार फोन के माध्यम से डॉक्टरों के संपर्क में रहेंगे। दिल्ली सरकार ने फिलहाल 1 सप्ताह के लिए दिल्ली की सीमाएं सील कर दी है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 143 हो गई है। इन सभी 143 हॉटस्पॉट को दिल्ली सरकार ने सील किया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें