Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP Bawana MLA Jai Bhagwan Upkar threatened to kill when Public asked for water bjp shows video

पानी मांगा तो AAP विधायक ने जान से मारने की दी धमकी, वीडियो दिखा BJP ने लगाया आरोप

बीजेपी ने कहा, 'दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली की जनता को धमका रहे हैं। उनका कसूर यह है कि वो अपने क्षेत्रिय विधायक से पानी मांगने गई थी और वो उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 June 2024 02:07 PM
share Share

दिल्ली में भारी जल संकट के बीच अब बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने पानी की मांग कर रहे लोगों को धमकी दी है। दिल्ली बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसी वीडियो के आधार पर बीजेपी ने आप के बवाना विधायक पर गंभीर आरोप मढ़े हैं। हालांकि, लाइव हिन्दु्स्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली बीजेपी की तरफ से लिखा गया है, 'केजरीवाल का गुंडा विधायक। बवाना विधायक जय भगवान उपकार के पास जनता पानी की समस्या लेकर गई। जनता ने पानी मांगा तो विधायक ने दी धमकी। विधायक ने बोला अभी ठंडा कर दूंगा। बोले पता है ना मेरे बारे में, अभी बताता हूँ।'

बीजेपी की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें बवाना विधायक जय भगवान उपकार नजर आ रहे हैं। वहां कुछ लोग भीड़ लगाकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कथित तौर से आप विधायक कहते हैं, 'ड्रामा नहीं चाहिए। सुन ले। चाहे कितने भी हो एक मिनट में ठंडा कर दूंगा। ड्रामा नहीं चाहिए। इसके बाद वो भीड़ से कहते हैं बोल-बोल कितना बोलेगा। पता है ना मेरे बारे में।' 

इसपर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली की जनता को धमका रहे हैं। उनका कसूर यह है कि वो अपने क्षेत्रिय विधायक से पानी मांगने गई थी और वो उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि वो उन्हें ठंडा कर देंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक पानी की चोरी और पानी को बेचने के साथ-साथ अब दिल्ली की जनता को धमका रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी का गुंडा चरित्र दिल्ली की जनता देख रही है।'


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें