पानी मांगा तो AAP विधायक ने जान से मारने की दी धमकी, वीडियो दिखा BJP ने लगाया आरोप
बीजेपी ने कहा, 'दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली की जनता को धमका रहे हैं। उनका कसूर यह है कि वो अपने क्षेत्रिय विधायक से पानी मांगने गई थी और वो उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।'
दिल्ली में भारी जल संकट के बीच अब बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने पानी की मांग कर रहे लोगों को धमकी दी है। दिल्ली बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसी वीडियो के आधार पर बीजेपी ने आप के बवाना विधायक पर गंभीर आरोप मढ़े हैं। हालांकि, लाइव हिन्दु्स्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली बीजेपी की तरफ से लिखा गया है, 'केजरीवाल का गुंडा विधायक। बवाना विधायक जय भगवान उपकार के पास जनता पानी की समस्या लेकर गई। जनता ने पानी मांगा तो विधायक ने दी धमकी। विधायक ने बोला अभी ठंडा कर दूंगा। बोले पता है ना मेरे बारे में, अभी बताता हूँ।'
बीजेपी की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें बवाना विधायक जय भगवान उपकार नजर आ रहे हैं। वहां कुछ लोग भीड़ लगाकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कथित तौर से आप विधायक कहते हैं, 'ड्रामा नहीं चाहिए। सुन ले। चाहे कितने भी हो एक मिनट में ठंडा कर दूंगा। ड्रामा नहीं चाहिए। इसके बाद वो भीड़ से कहते हैं बोल-बोल कितना बोलेगा। पता है ना मेरे बारे में।'
इसपर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली की जनता को धमका रहे हैं। उनका कसूर यह है कि वो अपने क्षेत्रिय विधायक से पानी मांगने गई थी और वो उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि वो उन्हें ठंडा कर देंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक पानी की चोरी और पानी को बेचने के साथ-साथ अब दिल्ली की जनता को धमका रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी का गुंडा चरित्र दिल्ली की जनता देख रही है।'