'आप' ने वो वादा याद दिलाकर मनोज तिवारी से मांगे एक लाख रुपये
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी से एक लाख रुपये का दान देने के लिए कहा है। अक्टूबर में तिवारी ने कहा था कि अगर...
नई दिल्ली | एजेंसी Thu, 20 Dec 2018 05:34 PM
Share
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी से एक लाख रुपये का दान देने के लिए कहा है।
अक्टूबर में तिवारी ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो विस्तार परियोजना के फेस-4 को मंजूरी दे देते हैं तो वह 'आप' को 1,11,100 रुपये देंगे। आप सरकार ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो फेस-4 के सभी छह गलियारों को मंजूरी दे दी।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, आप ने ट्वीट कर कहा, “हमें उम्मीद है कि मनोज तिवारी अपना वादा पूरा करेंगे और इसे जुमला नहीं कहेंगे। नीचे दिए गए दान लिंक पर जाकर आप ऑनलाइन दान कर सकते हैं और अपना वादा पूरा कर सकते हैं। इस तरह आप डिजिटल इंडिया का भी हिस्सा बन सकते हैं।”
आप ने लोकसभा चुनाव से पहले दान एकत्र करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।