दिल्ली :स्कूल के बाथरूम में 9वीं के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत,VIDEO
यमुनापार के करावल नगर इलाके में स्थित एक पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह 9वीं कक्षा के 16 वर्षीय एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त तुषार के रूप में हुई है। स्कूल जाने के बाद वह...
यमुनापार के करावल नगर इलाके में स्थित एक पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह 9वीं कक्षा के 16 वर्षीय एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त तुषार के रूप में हुई है। स्कूल जाने के बाद वह सुबह के वक्त बाथरूम में अचेत हालत में पड़ा था। सूचना मिलने पर स्कूल प्रशासन उसे लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर छात्र तुषार के परिजनों ने स्कूल में ही उसकी हत्या करने आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि कुछ छात्रों से झगड़ा होने के बाद उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि उसे बार-बार दस्त आ रही थी। हो सकता है कि उसकी मौत दस्त की वजह से हुई हो। बहरहाल खजूरी खास थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच आरंभ कर दी है। शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
छात्र तुषार घर का इकलौता बच्चा था
जानकारी के मुताबिक तुषार परिवार के साथ करावल नगर इलाके में तुकनीर नगर के गली नंबर-3 में रहता था। इसके परिवार में पिता सुनील कुमार और मां निशा है। तुषार अपने परिवार का इकलौता बच्चा था। इसके पिता एमसीडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। तुषार सादत नगर स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। गुरुवार सुबह वह रोज की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। वह स्कूल पहुंचा भी और करीब साढ़े दस बजे छात्रों ने उसे स्कूल के बाथरूम में पड़े देखा। फौरन मामले की सूचना शिक्षकों व प्रिंसिपल को दी गई। टीचर तुषार को उठाकर नजदीकी जीटीबी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टीचर्स ने दी स्वाथ्य खराब होने की सूचना
परिजनों को जीटीबी अस्पताल से टीचर्स ने तुषार की तबीयत खराब होने की सूचना दी। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। स्कूल प्रशासन ने बताया कि तुषार को दस्त हो रहे थे, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई होगी। वहीं तुषार के परिजनो का आरोप है कि स्कूल पहुंचने पर उसके साथ पढ़ने वाले लड़कों ने परिवार को बताया कि उसका कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था। उन लोगों ने ही उसकी पिटाई कर दी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। स्कूल प्रशासन ने इस आरोप से इंकार किया है। खजूरी खास थाना पुलिस स्कूल प्रशासन व तुषार की क्लास में पढ़ने वाले छात्रों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिजनों ने शरीर पर गुम चोट होने की बात कही
तुषार के चचेरे भाई रवि का कहना है कि, उसने अपने भाई का शरीर देखा है। उसके सीने और गर्दन पर गुम चोटों के निशान हैं। उसका आरोप है कि स्कूल प्रशासन जानबूझकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। रवि का आरोप है कि यदि स्कूल की मंशा सही होती वह समय पर परिवार को सूचना देता। उसके भाई तुषार की मौत साढ़े दस हो गई थी, लेकिन स्कूल ने जीटीबी अस्पताल से इसकी सूचना 12 बजे दी।
परिजनों ने करावल नगर चौक पर किया चक्का जाम...
उधर तुषार के लिए इंसाफ की मांग करते हुए गुरुवार शाम उसके परिजनों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों ने करावल नगर चौक पर चक्का जाम कर दिया। खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को वहां भेजा गया। परिजन दोषियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मारपीट के मामले को छिपाने का प्रयास कर रही है। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. अजीत कुमार सिंगला ने कहा कि, "तुषार के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करेगा। इसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।"