नोएडा में कोरोना के 84 नए मामले, कुल संख्या चार हजार के करीब पहुंची
कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के 84 नए मरीज...
कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के 84 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3900 के पार पहुंच गई है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3946 है।
पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद स्वस्थ हुए 53 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि जिले में अभी भी कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 971 है, जो पूरे प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। सक्रिय केसों के मामले में पहले नंबर पर लखनऊ है, जहां पर 2060 सक्रिय केस हैं और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है, जहां पर 1560 सक्रिय केस हैं। लेकिन कुल संक्रमितों केसो के मामले में गौतमबुद्धनगर अभी भी प्रदेश में पहले नंबर पर है। गाजियाबाद में कुल संक्रमित केसों की संख्या 3902 है और वह प्रदेश में दूसरे नंबर पर है।
81 स्थानों को किया गया संक्रमण मुक्त
कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार सामने आने के बाद कन्टेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। प्रशासन, प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग द्धारा चलाये जा रहे अभियान में 81 स्थानों को संक्रमण मुक्त किया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर शिरीश जैन ने कहा कि संक्रमण मुक्त अभियान में इन 81 स्थानों को संक्रमण मुक्त किया गया और लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक भी किया गया।
2210 वाहनों के चालान, 8 वाहन सीज
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में दो स्थानों पर बैरियर लगाकर की जा रही जांच में 5 हजर 305 वाहनों को चैक किया गया। जिसमें 2210 वाहनों का चालान किया गया। जबकि आठ वाहन सीज किए गये। पुलिस ने तीन लाख 9750 रूपये का शमन शुल्क भी वसूला जबकि धारा 144 के उल्लंघन पर दो मुकदमें दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कोरोना अपडेट
कुल संक्रमित मरीजों की संख्या : 3946
स्वस्थ हुए मरीज : 2931
इलाज चल रहा : 971
24 घंटे में संक्रमित मरीज : 84
संक्रमण से कुल मौत : 38