दिल्ली में कल से मास्क नहीं लगाने पर लगेगा 500 का जुर्माना, कार वालों को मिलेगी छूट
दिल्ली में आज से मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। सड़क, बााजार, बस और मेट्रो में हर जगह मास्क लगाना होगा। मास्क नहीं लगाने पर 500 रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
दिल्ली में आज से मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। सड़क, बााजार, बस और मेट्रो में हर जगह मास्क लगाना होगा। मास्क नहीं लगाने पर 500 रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा। कोविड के बढ़ते संक्रमण दर को देखते हुए बीते बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में लिए गए फैसले के बाद शुक्रवार को मास्क लगाने को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। हालांकि कार में सफर के दौरान आपको मास्क लगाने से छूट जारी रहेगी। अगर कार में चालक के अलावा कोई अन्य भी साथ में तो भी मास्क लगाने से उसे छूट मिलेगी।
बताते चले बीते दो अप्रैल से दिल्ली में मास्क से राहत दी गई थी। सरकार ने जुर्माना भी हटा लिया था, मगर 20 दिन बाद ही दोबारा से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। दरअसल दिल्ली में बीते कुछ समय से लगातार कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। वर्तमान में संक्रमण दर 5 फीसदी तक पहुंच गई है।
सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या 2270 से अधिक है। सरकार मानना है कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए मास्क सबसे कारगर साबित होगा। सभी संबंधित विभागों को इसका कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश जारी किया है। सड़कों पर प्रवर्तन टीमें इसकी जांच करेगी, मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने बाजार संगठनों से भी अपील की है कि वह अपने यहां काम करने वाले वहां खरीददारी करने वालों को मास्क लगाने के लिए कहे।
कार में मास्क से मिलती रहेगी छूट
दिल्ली सरकार ने मास्क भले ही अनिवार्य कर दिया है मगर कार के अंदर मास्क लगाने से 28 फरवरी को दी गई छूट को जारी रखा है। कार में सफर के दौरान अकेले हो या आपके साथ भी कोई होगा तो मास्क नहीं लगाना होगा। सरकार ने 28 फरवरी को यह राहत दी थी। हालांकि उन्होंने अपील की है कि अगर किसी के अंदर कोई लक्षण है तो कोशिश करें कि भीड़ में जाने से बचे।
मेट्रो ने यात्रियों को मास्क को लेकर जारी किया परामर्श
मास्क अनिवार्य करने के आदेश के बाद दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को परामर्श जारी किया है। मेट्रो ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व डीडीएमए के निर्देश के बाद अब दिलली में मास्क लगाना अनिवार्य है। यात्रियों से अपील की है कि आप मास्क लगाएं। बिना मास्क यात्रा करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। मेट्रो में उड़न दस्ता की तैनाती की गई है जो कि मास्क नहीं लगाने वालों की जांच करेगी। जरूरत पड़ने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। मेट्रो प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि मा्स्क सभी के लिए जरूरी है। यह लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी लगाना जरूरी है।