Hindi Newsएनसीआर न्यूज़43 new Covid cases in Noida 16 of them children

फिर बंद होंगे स्कूल? नोएडा में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले, संक्रमितों में 16 बच्चे शामिल

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गई है। हालात को देखते हुए अभिभावक संघों ने स्कूलों को एक बार फिर बंद करने की मांग की है।

Praveen Sharma नई दिल्ली | भाषा, Fri, 15 April 2022 01:08 PM
share Share

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 16 बच्चों समेत 43 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या अब 156 तक पहुंच गई है। पिछले एक सप्ताह में 25 प्रतिशत से अधिक नए मामले बच्चों में सामने आए हैं। 

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गई है। हालात को देखते हुए अभिभावक संघों ने स्कूलों को एक बार फिर बंद करने की मांग की है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कहा, "नए मामलों में 18 साल से कम उम्र के 16 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। पिछले एक हफ्ते में 167 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 44 या 26.3 फीसदी बच्चों के मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग कार्यालय ने बताया कि बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी स्कूल से नहीं मिली, बल्कि अभिभावकों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 156 है। संक्रमण से उबरे 10 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने बताया पिछले सात दिन में 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। सीएमओ ने कहा कि लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर सतर्कता बरती जाए तो संक्रमण से बचा जा सकता है।

इस बीच, जिले के निजी स्कूलों में बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अभिभावक संघों ने राज्य सरकार, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से स्कूलों को एक बार फिर बंद करने और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है।

गौतमबुद्ध नगर पैरेंट्स सोसायटी के संस्थापक मनोज कटारिया ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के अधिकांश निजी स्कूलों में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में कोरोना वायरस के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से स्कूलों में एक बार फिर से ऑनलाइन कक्षाओं को शुरू करने की मांग की जाती है।

ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कहा कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सार्वजनिक परिवहन, स्कूल, कॉलेजों और सिनेमा घरों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें