Hindi Newsएनसीआर न्यूज़41 New Cases Of Coronavirus Reported In Noida Greater Noida On Sunday Total Number Of Corona Cases Reach To 632 In Gautam Buddh Nagar District

नोएडा में कोरोना के 41 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 632, 413 अबतक हुए ठीक

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 632 हो गई है। रविवार को जारी हुई रिपोर्ट के...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 7 June 2020 09:08 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 632 हो गई है। रविवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में कोविड-19 के 211 संक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं इलाज के बाद कोरोना के 413 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। गौतम बुद्ध नगर जिले में अबतक कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई  है।

वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में रविवार को 433 नए मामले सामने आए। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10536 हो गई है। इसमें से 6185 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 4076 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका इलाज चल रहा है। यूपी में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 275 हो गई है।

— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2020

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम लगातार अपनी टेस्ट क्षमता बढ़ा रहे हैं। कल 11308 सैंपल टेस्ट किए गए और प्रयोगशालाओं को 11021 सैंपल भेजे गए, टेस्टिंग की संख्या को जल्द ही प्रतिदिन 15 हजार तक बढ़ाया जाने का लक्ष्य है। कल 5-5 सैंपल के 1084 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल के 127 पूल लगाए गए। 10 सैंपल वाले 127 में से 17 पूल पॉजिटिव पाए गए। 5 सैंपल वाले 128 पूल पॉजिटिव पाए गए।

उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप का हम निरंतर उपयोग कर रहे हैं। ऐप से जिन लोगों को अलर्ट जारी होता है उन्हें हम अपने कंट्रोल रूम से फोन करवाते हैं। साथ ही जिन्हें भी अलर्ट जारी होता है, उनकी सूचना हम सम्बंधित जिलों को भी देते हैं ताकि वे भी उनसे बातचीत करके उनका हाल-चाल ले सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें