Hindi Newsएनसीआर न्यूज़4 arrested including girlfriend in irrigation department employee murder case

प्रेमी ने बेटी पर गंदी नजर डाली तो प्रेमिका ने भाइयों से कराया ये काम

हरियाणा के जींद में करेला गांव के निकट 30 अगस्त को हुई सिंचाई विभाग के कर्मचारी की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उसकी प्रेमिका और उसके भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने...

जींद | एजेंसी Fri, 13 Sep 2019 06:22 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के जींद में करेला गांव के निकट 30 अगस्त को हुई सिंचाई विभाग के कर्मचारी की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उसकी प्रेमिका और उसके भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण युवक का प्रेमिका की 13 वर्षीय बेटी पर गंदी नजर डालना था। जिसके बाद महिला ने अपने ममेरे भाइयों से उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त को बिजेंद्र (35) की लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले में राजबाला, सुनील, सतीश और रविंद्र को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, राजबाला और बिजेंद्र के लंबे समय से अवैध संबंध थे। इधर बिजेंद्र की नजर राजबाला की बेटी पर भी थी। जब यह बात राजबाला को पता चली तो उसने इसका विरोध किया, लेकिन बिजेंद्र नहीं माना।

इसके बाद राजबाला ने यह बात अपने भाई को बताई और फिर ममेरे भाइयों ने मिलकर 30 अगस्त को खेत में खुखरी से वारकर बिजेंद्र की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम दिए जाने के समय राजबाला भी घटनास्थल पर ही मौजूद थी। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें