दिल्ली-हापुड़ रोड पर NH-9 से लोनी तक बनेगी 20 KM लंबी 6 लेन पेरिफेरल रोड, इन इलाकों को होगा फायदा
दिल्ली-हापुड़ रोड (एनएच-9) से लोनी तक 6 लेन की करीब 20 किमी लंबी पेरिफेरल रोड बनेगी। इससे डासना से सीधा लोनी और पूर्वी दिल्ली को जोड़ा जा सकेगा। इसका प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2021 में प्रावधान है।
दिल्ली-हापुड़ रोड (एनएच-9) से लोनी तक 6 लेन की करीब 20 किलोमीटर लंबी नॉर्दन पेरिफेरल रोड बनेगी। इससे डासना से सीधा लोनी और पूर्वी दिल्ली को जोड़ा जा सकेगा। इसका प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2021 में प्रावधान है। जीडीए इस रोड को दो चरणों में बना रहा है। प्रथम चरण में दिल्ली-मेरठ रोड के मननधाम मंदिर से लोनी तक 12 किमी लंबी रोड बनाई जाएगी। दूसरे चरण में दिल्ली-मेरठ रोड से डासना तक आठ किमी सड़क बनेगी।
इसके साथ ही गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन को विकसित करने की तैयारी है। यहां के ड्रेनेज, सीवरेज, नई सड़कों का निर्माण और पुरानी मरम्मत की जाएगी। साथ ही, नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) के दोनों तरफ पौधरोपण और फेंसिंग कर आवासीय, व्यावसायिक योजनाएं लाने की तैयारी है।
राजनगर एक्सटेंशन में 63 से अधिक सोसाइटी हैं, जिसमें दो लाख से अधिक आबादी रहती है। लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं। अब प्राधिकरण यहां करीब 35 करोड़ रुपये से ड्रेनेज, सीवरेज, सड़कों का निर्माण और मरम्मत का काम करेगा, ताकि लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके। साथ ही, एनपीआर के सेंट्रल वर्ज के साथ दोनों ओर पौधरोपण और फेंसिंग का काम करेगा। इससे एनपीआर की पहचान हो सकेगी और इसके दोनों तरफ बिल्डरों को प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
क्षेत्र में आठ विकास कार्य होंगे : क्षेत्रीय अवस्थापना निधि की बैठक में इस क्षेत्र में करीब आठ विकास कार्यों को मंजूरी मिली। इन पर करीब 35.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के सभी नालों की सफाई होगी। सिकरोड क्षेत्र में 45 मीटर चौड़ी सड़क, ड्रेन, सीवरेज व्यवस्था, मुख्य बंधा मार्ग से नूरनगर को जाने वाले रास्ते 18 मीटर चौड़ी जोनल रोड आदि का निर्माण होगा। श्रीराम हाईट्स के सामने 45 मीटर चौड़ी सड़क, सीवर, ड्रेन और डिवाइडर बनेगा। बंधा रोड से चार्म्स केसल को जाने वाली प्रस्तावित 18 मीटर रोड के दोनों तरफ नाला और सड़क सुदृढ़ीकरण होगा।
यू-टर्न के लिए सड़क चौड़ी होगी
राजनगर एक्सटेंशन के करहेड़ा रोटरी से हापुड़ चुंगी तक बन रहे यू-टर्न के लिए सड़क चौड़ी की जाएगी। इस पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा इस क्षेत्र में हिमालय तनिष्क से लगी हुई प्रस्तावित 24 मीटर जोनल प्लान रोड पर मिट्टी भराई का काम होगा।
-मानवेंद्र सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता, जीडीए, ''राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे, ताकि वहां रहने वाले लोगों को राहत मिल सके। साथ ही, एनपीआर के पास पौधरोपण होगा और मार्ग के दोनों तरफ योजनाएं लाई जाएंगी। योजना पर जल्द काम शुरू होने से लोगों को सहूलियत हो सकेगी।''