विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को 18 एकड़ भूमि हस्तांतरण को मंजूरी
हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद नगर निगम की 18 एकड़ भूमि जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद को हस्तांरित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को उनके...
हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद नगर निगम की 18 एकड़ भूमि जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद को हस्तांरित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह विश्वविद्यालय को मौजूदा कलेक्टर रेट पर दी जाएगी।
दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) मोनिका गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का सीईओ तथा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव महेश्वर शर्मा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।