Hindi Newsएनसीआर न्यूज़11 years of son create a fake kidnapping story and ask 5 lakh rupees ransom from his father in Noida

11 साल के बच्चे ने अपहरण की कहानी रच पिता से मांगी 5 लाख की फिरौती

नोएडा में एक छठी के छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच पिता से पांच लाख की फिरौती मांगी। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर एक घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया।...

नोएडा, लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 17 Oct 2018 10:02 AM
share Share

नोएडा में एक छठी के छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच पिता से पांच लाख की फिरौती मांगी। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर एक घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि पिता के डांटने पर बच्चे ने यह कदम उठाया था।

नोएडा के छिजारसी निवासी राम विलास का 11 वर्षीय बेटा इशू कश्यप छठी कक्षा में पढ़ता है। इशू ने सोमवार सुबह अपने घर से 50 रुपये चोरी कर लिए थे। पिता को चोरी के बारे पता चला तो उन्होंने इशू को डांट दिया। इसके बाद इशू स्कूल चला गया और शाम तक घर वापस नहीं लौटा। स्कूल की छुट्टी होने के एक घंटे बाद वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। परिजन पूछताछ करने स्कूल पहुंचे लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं लग सका।

इस बीच राम विलास के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन पर उनके बेटे ने पिता से कहा कि बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है। उसे छुड़ाने के लिए वह पांच लाख रुपये लेकर आ जाएं। पिता ने 100 नंबर पर फोन कर अपहरण और फिरौती मांगने की सूचना दी। इस पर फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस बिसरख पहुंच गई।

यहां पर पुलिस ने बच्चे को फोन कराने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बच्चे ने पिता से बात करने का बहाना बनाकर उससे दो मिनट के लिए फोन लिया था। पिता से बात करने के बाद वह चला गया। इसके बाद पुलिस ने बिसरख में बच्चे की तलाश शुरू कर दी। बच्चा बिसरख में ही घूमता मिल गया। पुलिस ने बच्चे को चोकलेट खिलाकर उससे अहपरण की साजिश रचने का कारण पूछा। बच्चे ने पुलिस को बताया कि पिता के डांटने के कारण उसने अपहरण की साजिश रची थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें