कंझावला केस में 11 पुलिसवाले सस्पेंड, गृह मंत्रालय की सख्ती पर दिल्ली पुलिस का एक्शन
कंझावला केस में दिल्ली पुलिस के 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये 11 पुलिसकर्मी हादसे के वक्त पीसीआर और पिकेट पर तैनात थे। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा एक्शन लिया था।
कंझावला केस में दिल्ली पुलिस के 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये 11 पुलिसकर्मी हादसे के वक्त पीसीआर और पिकेट पर तैनात थे। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा एक्शन लिया था। मंत्रालय ने हादसे के वक्त वहां तैनात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया था। आज यानी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के कुल 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रोहिणी जिले के 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं। बता दें कि सस्पेंड हुए 11 पुलिसकर्मियों में 6 पीसीआर में तैनात थे। वहीं 5 पुलिसकर्मी पिकेट पर तैनात थे। गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद इन सभी 11 पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
गुरुवार को गृह मंत्रालय ने कंझावला केस को लेकर दिल्ली पुलिस को कुछ निर्देश दिए थे। पुलिस पिकेट और पीसीआर में मौजूद पुलिसवालों पर मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। लापरवाही बरतने के लिए आज दिल्ली पुलिस ने 11 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। मंत्रालय ने इस केस को लेकर डीसीपी से भी जवाब तलब किया था। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कंझावला केस पर रिपोर्ट मांगी थी।
अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरमियानी रात को टक्कर मार दी थी, जिसमें वह कार के नीचे फंस गईं और वाहन के साथ सड़क पर करीब 14 किलोमीटर तक घसीटे जाने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में यह सामने आया कि कई कॉल लगाने के बाद भी पीसीआर वैन से कोई जवाब नहीं आया। पुलिसवालों की इस लापरवाही से कार सवार युवकों ने अंजलि की बॉडी को करीब ढाई घंटे तक घसीटा था।
मामले की जांच में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसमें भी सुल्तानपुरी इलाके में पीसीआर वैन दिखे जब ये हादसा हो रहा था। पुलिसवालों की इस लापरवाही को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सख्ती दिखाई। कुल 11 पुलिसकर्मियों को आज सस्पेंड कर दिया गया है।