Hindi Newsएनसीआर न्यूज़10th failed man became a conman after watching web series arrested by delhi police

वेब सीरीज देख 10वीं फेल युवक बन गया ठग, महिलाओं को ऐसे बनाता था शिकार

दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग को दबोचा है जो महिलाओं को शादी और नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अंकित 10वीं फेल है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Fri, 26 Jan 2024 12:22 AM
share Share

दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग को दबोचा है जो महिलाओं को शादी और नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अंकित 10वीं फेल है और वारदात से पहले वेब सीरीज देखकर ठगी के नए-नए गुर सीखता था।

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि नौ जनवरी को मयूर विहार फेज-3 में रहने वाली रश्मि चौधरी ने दिल्ली कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया था कि आठ जनवरी को वह देहरादून से दिल्ली के लिए एक बस में चढ़ी थी। उनकी बगल वाली सीट पर एक शख्स बैठा था। उसने उन्हें कुछ खाने की चीज दी। इसके बाद दिल्ली कैंट इलाके में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके गहने और रुपये ले लिए। 21 जनवरी को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। महिला के पास आरोपी का मोबाइल नंबर था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर की मदद से 22 जनवरी को कश्मीरी गेट बस टर्मिनल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

विदेश में नौकरी का झांसा देकर 1.22 लाख हड़पे

वहीं, एक अन्य घटना में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक के साथ 1.22 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में सूर्यकांत ने बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर इमरान ने खुद को एक नामी कंपनी का अधिकारी बताया और कहा कि लकी ड्रॉ में उसका नाम निकला है। कंपनी उसे विदेश में नौकरी देगी। उसने सूर्यकांत से नौकरी के लिए कागजात एवं पासपोर्ट तैयार करवाने के नाम पर 1.22 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख