हरियाणा रोडवेज की 10 AC बसें मिनी अस्पताल में हुई तब्दील
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में बेड के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसके बावजूद बेड नहीं मिल पाता।...
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में बेड के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसके बावजूद बेड नहीं मिल पाता। संक्रमितों को समय पर अस्पतालों में बेड नहीं मिलने के कारण मौत भी हो चुकी है। ऐसे में हरियाणा रोडवेज बेड की कमियों को दूर करने के लिए 10 एसी बसों को अब मिनी अस्पताल में तब्दील करने जा रहा है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। हरियाणा रोडवेज स्वास्थ्य विभाग को 16 मई तक सभी बसों को तैयार सौंप देगा। नागरिक अस्पताल में आने वाले संक्रमित मरीजों को अब अस्पताल में ही इलाज मिलेगा। पहले संक्रमित मरीजों को रोहतक और झज्जर रेफर किया जाता था।
जीएम रोडवेज कुलबीर ढाका ने बताया कि गुरुग्राम से दिल्ली रूट पर चलने वाली एसी बसों को मिनी अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है। दस एसी बसों के अंदर लगी सभी सीटों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। बसों के अंदर छह बेड लगाए जा रहे हैं। बस में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए बैठने की अलग से जगह भी दी गई है। बसों में संक्रमित मरीज को बैठने और लेटने सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मरीज का ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। बेहद गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जाएगा. जिसमें वेंटिलेटर और आईसीयू की सुविधा होगी।
अस्पताल में 100 बेड की होगी व्यवस्था
नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 में अभी 25 बेड का कोविड वार्ड है। इसके अलावा दस बेड आपातकालीन वार्ड में बेड है। जहां पर संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां पर मरीजों को दाखिल होने के लिए कई घंटो इंतजार करना पड़ता है। दस बस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पास लगभग अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था हो जाएगी। दस बसों को मिनी अस्पताल की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। बसों में 60 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था होगी। मिनी बस अस्पताल को नागरिक अस्पताल में खड़ा कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को उसमें भर्ती करेगा। बसों में 24 घंटे एसी की सुविधा होगी। - कुलबीर ढाका, जीएम रोडवेज