Hindi Newsएनसीआर न्यूज़statue of Ambedkar vandalised in Ambedkar Colony, sparks tension in Gurugram village

गुरुग्राम में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर तनाव, सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात

  • इस वारदात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की तरफ से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता के साथ ही SC और ST (अत्याचार निवारण) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एक FIR दर्ज कर ली।

Sourabh Jain पीटीआई, गुरुग्रामSat, 22 Feb 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर तनाव, सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात

गुरुग्राम के एक गांव में शनिवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना को लेकर तनाव फैल गया। यह वारदात जिले के कांकरोला गांव की अंबेडकर कॉलोनी में हुई। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाशों ने अंबेडकर कॉलोनी में लगी बाबा साहब की मूर्ति तोड़ दी, जिसके बाद वहां तनाव फैल गया।

इस वारदात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की तरफ से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता के साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक FIR दर्ज कर ली।

जिसमें बताया गया कि गुरुग्राम नगर निगम (MCG) के एक कर्मचारी ने शुक्रवार रात को जब मूर्ति को देखा तो उसका सिर धड़ से अलग दिखाई दिया। इसके बाद उसने ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी, जिन्होंने शनिवार को एक पंचायत बुलाई गई और फिर पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए खेड़की दौला पुलिस के SHO सत्येंद्र सिंह ने कहा कि, 'हम तोड़फोड़ की इस वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लागने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।' उधर घटना के बाद गांव में फैले तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

वहीं इस घटना को लेकर विरोध जताते हुए स्थानीय भीम सेना के नेता संतपाल तंवर ने कहा कि अगर दो दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

साथ ही भीम सेना प्रमुख ने प्रशासन के सामने नई मूर्ति स्थापित करने समेत निम्नलिखित मांगें भी रखीं... 1- उक्त स्थान पर धातु से निर्मित बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की जाए। 2- अपराधियों को 2 दिन के भीतर गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। 3- अंबेडकर पार्क का नवनिर्माण करके सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। 4- प्रतिमा के चारों तरफ लोहे, स्टील का सुरक्षा घेरा बनाया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें