स्थाई समिति सदस्य चुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम, 115 वोट हासिल कर जीते पार्षद सुंदर सिंह
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर आज एमसीडी स्थायी समिति के सदस्य के लिए चुनाव हुए जिसमें बीजेपी पार्षद ने जीत हासिल कर ली है।
दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के एक सदस्य का चुनाव आज दोपहर 1 बजे से निगम मुख्यालय में हुआ। निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने इसके आदेश जारी किए थे ।इसमें अलावा आयुक्त जितेंद्र यादव को चुनाव के लिए सदन की बैठक की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लिया।
दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार देर रात एक आदेश में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त से कहा था कि निगम की स्थायी समिति की एक खाली सीट पर चुनाव शुक्रवार को कराया जाए। इससे पहले मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव 5 अक्टूबर को कराने की बात कही थी। हालांकि एलजी ने मेयर का फैसला पलट जदिया।
Update 4.30 pm:
Standing Committee member Election live: आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सैनिक एनक्लेव से पार्षद निर्मला कुमारी को शून्य मत मिले। पीठासीन अधिकारी ने बताया की संख्या को देखते हुए 58 मत जीतने के लिए चाहिए थे, भाजपा के पार्षद सुंदर सिंह को 115 मत मिले।
Update 4.22 pm:
Standing Committee member Election live: स्थाई समिति के एक सदस्य के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। भाजपा के भाटी वार्ड से पार्षद सुंदर सिंह 115 वोट हासिल कर सदस्य चुने गए हैं। इसकी इसकी घोषणा पीठासीन अधिकारी जितेंद्र यादव ने की।
Update 4.00 pm:
Standing Committee member Election live: पीठासीन अधिकारी जितेंद्र ने स्थाई समिति के सदस्य के चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना शुरू कराई। इसके पहले तीसरी बार सदन में अनुपस्थित सदस्यों के नामों को बोला गया और कहा गया कि सदन के सदस्य अपना मतदान करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। इसके बाद मतगणना शुरू की गई।
Update 2.47 pm:
Standing Committee member Election live: भाजपा के पार्षदों के स्थाई समिति के एक सदस्य के चुनाव में मतदान करने के बाद, एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के पार्षदों के नामों को वार्डों की संख्या अनुसार बोला जा रहा है। चुनाव में हिस्सा लेने के लिए कोई सदस्य अपना मतदान करना चाहते हैं, कर सकते हैं।
Update 13.40 PM:
Standing Committee member Election live: मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने भाई समिति के सदस्य के चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कई आरोप लगाए। मेयर ने कहा कि भाजपा असंवैधानिक तरीके से बार-बार नगर निगम के हाउस को चलाने की कोशिश करती आई है। गुरुवार को देर रात जो आदेश शुक्रवार को दोपहर एक बजे चुनाव कराने का निकला, वह पूरी तरह से असंवैधानिक है। मेयर होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि स्टैंडिंग कमेटी के छठें सदस्य का चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो। मैंने एमसीडी कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिए हैं कि आज का चुनाव पूरी तरह से गैर कानूनी है। गुरुवार को सदन में मैंने स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव कराने की तारीख 5 अक्टूबर तय की है और यह चुनाव 5 अक्टूबर को ही होगा। भाजपा को यह समझना पड़ेगा कि वह जिस तरह से एमसीडी को चलाने का प्रयास कर रही है और बार-बार हस्तक्षेप कर रही है, वह पूरी तरह से असंवैधानिक है। जिस तरह अधिकारियों पर दबाव डाल कर आम आदमी पार्टी को परेशान किया जा रहा है, इसे दिल्ली की जनता पूरी तरह से समझ चुकी है। हम पांच अक्टूबर को ही चुनाव करवाएंगे।
Update 13.30 PM:
Standing Committee member Election live: दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति की एक सदस्य के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन में मौजूद नहीं है। वार्डो के अनुसार संख्या एक से शुरू करते हुए पार्षदों को मतदान करने के लिए बुलाया जा रहा है। पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव ने इस चुनाव प्रकिया के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित किया।
Update 13.15 PM:
Standing Committee member Election live: एमसीडी स्थायी समिति चुनाव विवाद पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, एमसीडी कानूनों में साफ लिखा है कि निगम की बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ मेयर को है। कमिश्नर बैठक नहीं बुला सकते, मेयर ही ऐसा कर सकते हैं। कल, वे कहेंगे कि गृह सचिव लोकसभा की अध्यक्षता करेंगे। हम एक लोकतंत्र में रहते हैं। इनकी नीयत में खोट नजर आ रही है। कुछ ना कुछ गड़बड़ करने की साजिश है।
Update 12.19 am:
Standing Committee member Election live: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, एलजी के आदेश पर एमसीडी कमिश्नर ने कल रात आदेश जारी किया कि दोपहर 1 बजे स्टैंडिंग कमिटी मेंबर का चुनाव कराया जाएगा। यह आदेश गैरकानूनी और असंवैधानिक है। एलजी का इसमें दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। सदन की कार्यवाही को भाजपा की तरफ से कल 2-3 बार बाधित करने और चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की उनकी लगातार कोशिशों के बाद, मुझे सदन को 5 अक्टूबर तक स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एमसीडी कमिश्नर को एक पत्र भेजा गया है और उनसे कहा गया है कि कल जारी किया गया नोटिस अवैध है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी की क्या मंशा है कि वह इस तरह से चुनाव कराना चाहती है?
Update 11.20 am:
Standing Committee member Election live: मनीष सिसेदिया ने एलजी के आदेश को षडयंत्र करार देते हुए कहा, कुछ तो है जिसकी वजह से इन्हैं बौखलाहट हो रही है। उन्होंने कहा, BJP के LG के कहने पर MCD कमिश्नर कुछ भी लिखकर पत्र जारी कर देते हैं, फिर चाहे वह गैरकानूनी ही क्यों ना हो। MCD कानून में साफ़ लिखा गया है कि काउंसिल की मीटिंग मेयर, डिप्टी मेयर या किसी सीनियर सदस्य की अध्यक्षता में ही हो सकती है। कल को अगर नरेंद्र मोदी जी मौजूद नहीं होंगे तो क्या कोई IAS अधिकारी बैठकों की अध्यक्षता कर सकता है? अगर नहीं तो MCD बैठक की अध्यक्षता कोई अधिकारी कैसे कर सकता है?
Update 11.15 am
Standing Committee member Election live: आम आदमी पार्टी ने एलजी के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मेयर शैली ओबेरॉय ने इस सिलसिले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्थायी समिति के सदस्य का चुनाव पांच अक्टूबर को ही होगा।
उपराज्यपाल ने पलटा था मेयर शैली ओबेरॉय का फैसला
इससे पहले मेयर शैली ओबेरॉय ने पांच अक्टूबर तक के लिए चुनाव स्थगित कर दिया था, जबकि बाद में उपराज्यपाल ने महापौर का फैसला पलट दिया था। निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने देर रात जारी एक आदेश में कहा कि उपराज्यपाल ने स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव शुक्रवार को दोपहर एक बजे कराने का निर्देश दिया है।
आदेश के अनुसार समिति की छठी सीट का चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त जितेंद्र यादव को एमसीडी की सदन की बैठक का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता कमलजीत सहरावत के पश्चिम दिल्ली सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद खाली हो गई थी।
पार्षदों की तलाशी को लेकर हुए व्यवधान के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी स्थायी समिति का चुनाव स्थगित कर दिया गया था और सदन की बैठक पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
हालांकि हस्तक्षेप करते हुए वीके सक्सेना ने देर रात स्थायी समिति की अंतिम रिक्त सीट के चुनाव स्थगित करने के फैसले को पलट दिया और एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार को रात 10 बजे तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।
मेयर शैली ओबेरॉय ने दावा किया कि यह पहली बार है जब पार्षदों की सुरक्षा जांच की गई है और उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक तथा सदन के सदस्यों के लिए अपमानजनक बताया।
भाषा से इनपुट