Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sourabh bhardwaj self goal on new cm in delhi

क्या सौरभ भारद्वाज कर गए 'सेल्फ गोल', भाजपा को थमा दिया बड़ा हथियार

  • आतिशी को विधायक दल की नेता चुने जाने से पहले ही भारद्वाज ने मीडिया के सामने बिना किसी लाग-लपेट के यह कह दिया कि सीएम भले ही कोई बने, कुर्सी केजरीवाल की है। उन्होंने कहा कि सीएम कोई भी बने मायने नहीं रखता।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 09:46 AM
share Share

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री और केजरीवाल के उत्तराधिकारी का ऐलान हो चुका है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री की कुर्सी आतिशी को सौंपने का फैसला किया है। केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले 'महिला कार्ड' चलकर आधी आबादी को साधने का प्रयास किया। आम आदमी पार्टी के नेता जहां इसे 'मास्टरस्ट्रोक' मान रहे हैं तो केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ऐसी बात कह दी जिसे अब भाजपा ने बड़ा हथियार बना लिया है। आतिशी को विधायक दल की नेता चुने जाने से पहले ही भारद्वाज ने मीडिया के सामने बिना किसी लाग-लपेट के यह कह दिया कि सीएम भले ही कोई बने, कुर्सी केजरीवाल की है। उनके बयान को जिस तरह भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हाथों-हाथ लिया, उसके बाद पूछा जा रहा है कि क्या सौरभ ने सेल्फ गोल कर दिया है।

सौरभ भारद्वाज बोले- कोई बने सीएम, मायने नहीं रखता

यूं तो सौरभ भारद्वाज ने रविवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि जिस तरह भगवान राम के वनवास जाने के बाद उनके छोटे भाई भरत ने उनका खडाऊं सिंहासन पर रखकर राजकाज चलाया था उसी तरह दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को भी केजरीवाल की वापसी तक शासन चलाना है। सोमवार को जब नए मुख्यमंत्री का ऐलान होना था। विधायक दल की बैठक से ठीक पहले भारद्वाज ने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए यहां तक कह दिया कि सीएम कोई भी बने कुर्सी केजरीवाल की रहेगी, क्योंकि जनादेश उनके नाम पर ही मिला था। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भारद्वाज ने कह दिया कि सीएम कौन बनता है यह बात कोई मायने नहीं रखती। भारद्वाज ने कहा, 'यह सवाल जरूर चल रहा है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, लेकिन मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि यह बात कोई मायने नहीं रखती कि कौन आदमी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठता है। क्योंकि जनादेश केजरीवाल का है, जनता ने केजरीवाल को चुना है।'

भाजपा ने लपका बयान, बना लिया हथियार

इधर सौरभ भारद्वाज ने यह बयान दिया और उधर भाजपा ने इसे लपक लिया। मीडिया चैनलों पर बैठे भाजपा प्रवक्ताओं ने तुरंत भारद्वाज के बयान के आधार पर आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया गया। इस बीच जब आतिशी के नाम का ऐलान किया गया तो इससे पहले कि आम आदमी पार्टी यह कहकर माइलेज लेने की कोशिश करती कि उन्होंने एक महिला को मुख्यमंत्री बनाया है, भाजपा ने सौरभ भारद्वाज को कोट करते हुए कहना शुरू कर दिया कि वह एक डमी सीएम हैं। भाजपा प्रवक्ता शहनाज पूनावाला ने पीटीआई से कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहले दिल्ली के पास जेल वाला सीएम बना, फिर बेल वाला सीएम बना। फिर एक डमी सीएम बनने जा रहा है। डमी सीएम का यह शब्द मेरा नहीं है, सौरभ भारद्वाज का है, सोमनाथ भारती का है जो कह रहे हैं कि अब जो भी मुख्यमंत्री बनेगा वह सिर्फ खड़ाऊं सीएम होगा। वह तो केवल नाइटवॉमैन की भूमिका में होगा। यह मैंने नहीं कहा, बल्कि सौरभ भारद्वाज ने कहा। आपने एक महिला को तो सीएम बनाया लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ही डमी सीएम साबित किया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें